रेल कर्मियों को अग्निशमन सिलेंडर चलाने का मिला प्रशिक्षण
मुजफ्फरपुर जंक्शन के दक्षिणी द्वार डिपो के पास शुक्रवार को रेल कर्मियों को अग्निशमन यंत्र के बारे में प्रशिक्षण दिया गया.
मुजफ्फरपुर.जंक्शन के दक्षिणी द्वार डिपो के पास शुक्रवार को रेल कर्मियों को अग्निशमन यंत्र के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान खुले जगह में एक्सपर्ट ने सिलेंडर से आग बुझाने के साथ एक-एक प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दी. इसमें कैरेज एंड वैगन से लेकर आरपीएफ व रेलवे के लगभग सभी डिपार्टमेंट के संंबंधित कर्मी मौजूद थे. एक्सपर्ट के सामने कुछ कर्मियों ने भी सिलेंडर चलाया. एक्सपर्ट की ओर से बताया गया कि भीतर में कहीं आग लगी हो तो हवा की दिशा को नहीं देखना है, लेकिन यदि बाहर की आग को बुझाना है, तो हवा की दिशा को ध्यान में रख कर अग्निशमन यंत्र को संचालित करना है. बता दें कि 22 अप्रैल को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर खड़ी श्रमिक एक्सप्रेस के शौचालय में आग लग गयी थी. आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन का सिलेंडर ब्लास्ट होने से आरपीएफ जवान की मौत हो गयी. इसके बाद अग्निशमन यंत्र के मेंटेनेंस व प्रशिक्षण को लेकर सवाल उठने लगा. इसके बाद सोनपुर मंडल की ओर से सभी स्टेशनों पर अग्निशमन यंत्र को चलाने के संदर्भ में रेल कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है