आज आयेंगे रेलमंत्री , जंक्शन हुआ चकाचक
आज आयेंगे रेलमंत्री , जंक्शन हुआ चकाचक
मुजफ्फरपुर.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रविवार को मुजफ्फरपुर आयेंगे. उनके आगमन को देखते हुए जंक्शन को चकाचक कर दिया गया है. शनिवार को चारों ओर साफ-सफाई करायी गयी. रविवार को वह रेलगाड़ी से बेतिया से मुजफ्फरपुर पहुंचेगे. इस दौरान विंडो ट्रेलिंग से सुगौली-मुजफ्फरपुर दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. साथ ही कपरापुरा-मुजफ्फरपुर रेलखंड के कपरपुरा में निर्माणाधीन आरओबी का भी जायजा लेंगे. बताया जाता है कि रेलमंत्री दिल्ली से गोरखपुर फ्लाइट से और फिर गोरखपुर से बेतिया विशेष सैलून से पहुंचेंगे.जहां सांसदों के साथ बैठक कर आरओबी का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद उसी सैलून से मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.इधर, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर केंद्रीय रेल मंत्री के आगवानी की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जंक्शन के भवन से लेकर प्लेटफॉर्म के आधार तक का रंगरोगण किया गया है.इसके अलावा यार्ड, चेकमेट और रेलवे प्वाइंट्स आदि को भी दुरूस्त किया गया. साथ ही जंक्शन के विभिन्न रेल लाइनों के बीच लगे वाटर पाइप लाइन को भी रंगा गया है. इसके अतिरिक्त शनिवार को जंक्शन के विभिन्न प्लेटफॉर्म और वेटिंग एरिया के टूट फर्श को भी आनन फानन में दुरूस्त किया गया है. एरिया अफसर रविशंकर महतो, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, टीआइ नवीन कुमार सिंह और अन्य रेल पदाधिकारी ने शनिवार को रेलमंत्री के आगवानी के तैयारी को लेकर समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है