रेल यात्रियों को अब 20 रुपये में मिलेगा खाना
रेल यात्रियों को अब 20 रुपये में मिलेगा खाना
-भारतीय रेल व आईआरसीटीसी ने की संयुक्त पहल -अनारक्षित कोच के यात्रियों के लिए होगी सहूलियत मुजफ्फरपुर. रेलवे की ओर से ग्रीष्मकाल में यात्रियों को किफायती दर पर भोजन (इकोनॉमी मील) उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे यात्रियों तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्लेटफार्मों पर सामान्य श्रेणी के कोच के निकट स्थित काउंटरों पर उपलब्ध कराया जायेगा. भारतीय रेल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने संयुक्त रूप से इसकी पहल की है. यात्रियों, विशेषकर अनारक्षित कोचों में सफर करनेवालों के लिए यह सेवा शुरू की गयी है.जिसमें 20 रुपये में इकोनॉमी मील (किफायती भोजन) व 50 रूपए में स्नैक्स मील (कॉम्बो भोजन) दिया जा रहा है. इसके लिए मंडल की ओर से बरौनी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर किफायती दर पर भोजन की व्यवस्था की गई है. सोनपुर मंडल द्वारा सभी स्टेशनों पर निःशुल्क पीने के पानी की व्यवस्था की जा रही है. यह भोजन काउंटर अब 100 से अधिक स्टेशनों और भारतीय रेलवे के 150 काउंटरों पर चालू है.