Loading election data...

Bihar Train News: अजमेर उर्स के लिए रेलवे ने चलाया स्पेशल ट्रेन, सीवान होकर जायेगी दो विशेष ट्रेनें

रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09665/09666 अजमेर-मुजफ्फरपुर- अजमेर विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2023 3:20 AM

रेलवे प्रशासन की ओर से अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 09665/09666 अजमेर-मुजफ्फरपुर- अजमेर विशेष गाड़ी का संचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09666 मुजफ्फरपुर- अजमेर 29 जनवरी (रविवार ) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा. इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

29 जनवरी को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ट्रेन 

गाड़ी संख्या 09665 अजमेर-मुजफ्फरपुर 26 जनवरी, 2023 (गुरुवार ) को अजमेर से 21:00 बजे प्रस्थान कर मदार से 21:17 बजे, जयपुर से 23:10 बजे छूटकर दूसरे दिन बांदीकुई जंक्शन से 00:55 बजे, भरतपुर से 01:58 बजे, अछनेरा जंक्शन से 02:55 बजे, मथुरा जंक्शन से 04:05 बजे, कासगंज से 05:55 बजे, फरुखाबाद से 08:15 बजे, कानपूर अनवरगंज से 11:32 बजे, कानपुर सेंट्रल से 11:50 बजे, लखनऊ से 13:40 बजे, बाराबंकी से 14:50 बजे, गोरखपुर से 20:15 बजे, सीवान से 23:10 बजे छूटकर तीसरे दिन छपरा 00:50 बजे, हाजीपुर से 02:10 बजे छूटकर 03:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

07:20 बजे प्रस्थान करेगी ट्रेन 

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 09666 मुजफ्फरपुर- अजमेर 29 जनवरी (रविवार ) को मुजफ्फरपुर से 07:20 बजे प्रस्थान कर, हाजीपुर से 08:15 बजे, छपरा से 10:25 बजे, सीवान से 11:20 बजे, गोरखपुर से 14:40 बजे, लखनऊ से 20:35 बजे, कानपुर सेंट्रल से 22:15 बजे छुटकर दूसरे दिन फरूखाबाद से 01:15 बजे, कासगंज से 02:45 बजे, मथुरा जंक्शन से 05:15 बजे, अछनेरा जं 07:00 बजे, भरतपुर से 07:40 बजे, बांदीकुई से 09:40 बजे, जयपुर से 12:30 बजे, मदार से 14:42 बजे छूटकर 15:00 अजमेर पहुंचेगी. इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 11 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version