एक हफ्ते पहले लगी एटीवीएम खराब, टिकट के लिए जूझे

एक हफ्ते पहले लगी एटीवीएम खराब, टिकट के लिए जूझे

By Prabhat Khabar News Desk | April 18, 2024 8:23 PM

पूछताछ केंद्र पर लगी है वेंडिंग मशीन, डिस्प्ले हुआ खराब मुजफ्फरपुर. रेलवे जंक्शन के पूछताछ केंद्र के पास लगी ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम ) गुरुवार की सुबह खराब हो गयी. इसे एक सप्ताह पहले यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र के पास लगाया गया था. मशीन के खराब हो जाने पर यात्रियों को टिकट लेने में काफी परेशानी हुई. ऐसे में पूछताछ केंद्र के पास चक्कर काटते हुए टिकट लेने के लिए लोगों को यूटीएस काउंटर के पास जाना पड़ा. वेंडिंग मशीन की डिस्प्ले खराब होने की बात कही जा रही है. वहीं यूटीएस प्रभारी ने संबंधित कंपनी को इसकी सूचना दे दी है. शनिवार को पटना से टीम आयेगी. बता दें कि हाल में निर्माण के कारण रास्ता बंद होने की स्थिति में यूटीएस काउंटर से 6 में एक एटीवीएम को पूछताछ केंद्र के पास लगाया गया था. यहां टिकट के लिए यात्री अच्छी संख्या में पहुंच रहे थे.

Next Article

Exit mobile version