बुकिंग क्लर्क के फर्जी आइकार्ड के साथ तीन लोगों को रेलवे की टीम ने पकड़ा

बुकिंग क्लर्क के फर्जी आइकार्ड के साथ तीन लोगों को रेलवे की टीम ने पकड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:47 AM

—– सद्भावना एक्सप्रेस से कर रहे थे सफर, फर्जी तरीके से बहाली व नौकरी का झांसा दे कर ठगने वाले संगठित आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

रेलवे में नौकरी देने के नाम से संगठित आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें रेलवे के अधिकारियों ने बुकिंग क्लर्क के फर्जी आइकार्ड के साथ तीन लोगों को पकड़ा है. बीते सप्ताह सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के निर्देश पर प्रायोगिक आधार पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चल रहा था. इस दौरान सोनपुर स्टेशन पर टिकट चेकिंग के दौरान गाड़ी सं- 14016 आनंद विहार-रक्सौल, सद्भावना एक्सप्रेस प्लेटफार्म -3 पर प्लेस हुई. गाड़ी के आने के बाद एफओबी के पास टिकट चेकिंग कर रहे कॉमर्शियल विभाग के सीटीआइ व अधिकारियों ने संदिग्ध तीन व्यक्तियों से टिकट की मांग की. जिसके बाद उनके द्वारा बताया गया कि वे रेलवे स्टाफ है, व वर्तमान में अवतार नगर स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन जब तीनों लोगों के आइडी कार्ड देखा गया तो, प्रथम दृश्य फर्जी प्रतीत हो रहा था. इसके बाद जब वाणिज्यिक कर्मचारियों ने आइडी कार्ड की पड़ताल की. छानबीन में तीनों आइडी कार्ड फर्जी पाया गया. वहीं तीनों आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये आरपीएफ, सोनपुर के हवाले किया गया. इस दौरान संजय कुमार, सीटीआइ सोनपुर स्थित इकाई व साथ में संतोष कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक, शुभम सिन्हा ,सीनियर क्लर्क ,मनीष कुमार सीसीटीएस व शैलेश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अभियान में शामिल थे. आरपीएफ व जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी देने के नाम से कुछ अपराधियों का यह एक बहुत बड़ा रैकेट है, व इनका नेटवर्क बहुत सारे प्रदेशों में फैला हुआ है.

—— नौकरी के नाम पर फर्जी गिरोह को लेकर किया सतर्क

मामला सामने आने के बाद रेलवे की ओर से युवाओं को सतर्क किया गया है. जानकारी दी गयी है कि रेलवे में भर्ती रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड व रेलवे रिक्रूटमेंट सेल के जरिए ही की जाती है. वहीं अलग-अलग जोन के लिए अलग-अलग बोर्ड- सेल हैं. दूसरी ओर सभी वाणिज्य कर्मचारियों के इस सराहनीय कार्य के लिए सीनियर डीसीएम,सोनपुर रौशन कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version