दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस से फर्जी टीटीई को रेलवे ने पकड़ा
दानापुर-जोगबनी इंटरसिटी एक्सप्रेस से फर्जी टीटीई को रेलवे ने पकड़ा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दानापुर से मुजफ्फरपुर होते हुए जोगबनी तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस से रेलवे की टीम ने फर्जी टीटीई को पकड़ा है. सफर कर रहे एक यात्री की मदद से रेलवे को यह सफलता मिली है. डीआरएम समस्तीपुर ने मामले में पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि सोमवार को गाड़ी संख्या-13212 दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने मंडल को सूचना दी. बताया कि कोच में कोई फर्जी टीटीई टिकट चेक कर रहा है. यात्री ने संबंधित टीटीई की चुपके से फोटो भी खींच कर मंडल के अधिकारियों को भेज दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंडल के अधिकारियों के निर्देश पर चंद्र किशोर यादव और धर्मेंद्र (रेलवे के टीटीई) ने फर्जी टीटीई को दरभंगा में पकड़ लिया. वहीं आरपीएफ दरभंगा के हवाले कर दिया. मामले में अब रेलवे की ओर से विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. आप कर सकते हैं, रेलवे को अलर्ट रेलवे की ओर से 139 नंबर के साथ ही सोशल मीडिया पेज पर डीआरएम के साथ आरपीएफ व पूर्व मध्य रेल का आधिकारिक एक्स पेज है. ट्रेन में सफर के दौरान किसी प्रकार की परेशानी या संदिग्ध गतिविधि पर हेल्पलाइन नंबर के साथ रेलमदद व अधिकारियों को टैग कर सूचित कर सकते है, ताकि समस्या का त्वरित समाधान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है