6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिक्रमण राेकने को रामदयालु नगर में बनेगी चहारदीवारी

रेलवे की कवायद, 1.64 करोड़ का है प्रोजेक्ट

मुजफ्फरपुर. अतिक्रमण व बाहरी दखल अंदाजी रोकने के लिए रेलवे की ओर से कवायद शुरू की गयी है. इसके तहत स्टेशन के आसपास व रेलवे लाइन के किनारे चहारदीवारी की योजना पर काम चल रहा है. रामदयालु नगर में अतिक्रमण व बाहरी उल्लंघन पर नियंत्रण के लिए मुजफ्फरपुर एप्रोच लाइन में बाउंड्री करायी जायेगी. रेलवे की ओर से चिह्नित एरिया में 2.4 मीटर ऊंची आरसीसी दीवार के निर्माण का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

यह प्रोजेक्ट 1.64 करोड़ का है. पूर्व मध्य रेल ने इसका टेंडर भी जारी किया गया है. रेलवे की ओर से आधिकारिक बेवसाइट पर टेंडर के बारे में पूरी जानकारी स्पष्ट की गयी है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सर्वे कर रिपोर्ट सौंपा गया है. बता दें कि यूपी सहित अलग-अलग कई राज्यों में एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिए रेलवे लाइन के दोनों तरफ घेराबंदी का काम चल रहा है.

एक्सीडेंट फ्री व अतिक्रमण रोकना बाउंड्री वॉल का उद्देश्य :

ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग या बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे ट्रैक को एक्सीडेंट फ्री बनाना है. आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर मवेशियों या जंगली जानवरों के आ जाने पर हादसे होते हैं या अचानक से पशुओं के आ जाने के डर से ट्रेन की रफ्तार सीमित रखनी होती है. लेकिन नयी व्यवस्था से पशुओं के रेलवे ट्रैक पर आ जाने का डर खत्म हो जायेगा. जिससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी. वहीं, बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे अपनी जमीन को सुरक्षित भी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें