9 नवंबर से चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन
छठ पूजा में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेन की सूची जारी की है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
05537 दरभंगा- दौराई छठ पूजा स्पेशल 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर 14.20 बजे सीतामढ़ी, 14.51 बजे बैरगनिया, 15.50 बजे रक्सौल, 18.00 बजे नरकटियागंज रुकते हुए रविवार को 22.10 बजे अजमेर व 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी. वापसी में 05538 दौराई-दरभंगा छठ पूजा स्पेशल 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को दौराई से 23.45 बजे व अजमेर 00.05 बजे खुलकर मंगलवार को 01.55 बजे नरकटियागंज, 02.45 बजे रक्सौल, 03.37 बजे बैरगनिया, 04.25 बजे सीतामढ़ी रुकते हुए 06.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 10 व साधारण श्रेणी के छह कोच होंगे.
छठ पूजा में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेन की सूची जारी की है. 05537-05538 दरभंगा-दौराई (अजमेर) दरभंगा छठ पूजा स्पेशल सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है