Bihar News: मुजफ्फरपुर में रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण और बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए रेलवे ने कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत स्टेशन के चारों ओर और रेलवे लाइन के किनारे बाउंड्रीवाल की योजना पर काम चल रहा है. इसके तहत रामदयालु नगर में अतिक्रमण और बाहरी उल्लंघन को नियंत्रित करने के लिए मुजफ्फरपुर एप्रोच लाइन में बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा.
पूर्व मध्य रेलवे ने जारी किया टेंडर
रेलवे की ओर से चिह्नित क्षेत्र में 2.4 मीटर ऊंची आरसीसी दीवार बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. यह प्रोजेक्ट 1.64 करोड़ का है. मामले को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है. रेलवे के आधिकारिक बेवसाइट पर टेंडर के बारे में पूरी जानकारी स्पष्ट की गयी है. इसके साथ ही अन्य जगहों पर भी इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सर्वे कर रिपोर्ट सौंपा गया है. बता दें कि यूपी सहित अलग-अलग कई राज्यों में एक्सीडेंट फ्री बनाने के लिये रेलवे लाइन के दोनों तरफ घेराबंदी का काम चल रहा है.
एक्सीडेंट फ्री व अतिक्रमण रोकना बाउंड्री वॉल का उद्देश्य
ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग या बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे ट्रैक को एक्सीडेंट फ्री बनाना है. आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर मवेशियों या जंगली जानवरों के आ जाने पर हादसे होते हैं, या अचानक से पशुओं के आ जाने के डर से ट्रेन की रफ्तार सीमित रखना होती है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में महंगाई की मार, पहले प्याज, फिर दाल और अब चावल, चूड़ा, बेसन और सत्तू भी महंगा
बढ़ाई जा सकेगी ट्रेन की रफ्तार
लेकिन अब इस तरह की नयी व्यवस्था के पूरा हो जाने के बाद ट्रैक के दोनों तरफ बाउंड्री वॉल बनने से पशुओं के रेलवे ट्रैक पर आ जाने का डर खत्म हो जायेगा. जिससे इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई जा सकेगी. वहीं, बाउंड्री वॉल बनाकर रेलवे अपनी आधिपत्य की जमीन को सुरक्षित भी कर रहा है. जिससे रेलवे की जमीन पर किसी तरह का अतिक्रमण न हो सके.
इस वीडियो को भी देखें : पटना के पुनपुन में बड़ा हादसा