विमान की तरह लोको पायलटों की बात रिकॉर्ड करेगा रेलवे, टलेंगे हादसे
विमान की तरह लोको पायलटों की बात रिकॉर्ड करेगा रेलवे, टलेंगे हादसे
-सीवीवीआरएस सिस्टम से मानवीय कारणों से होने वाले हादसे होंगे नियंत्रित -फर्स्ट फेज में पूर्व मध्य रेल के चार दर्जन अहम ट्रेनों में होगी ये नयी सुविधा मुजफ्फरपुर. सुरक्षित रेल परिचालन के लिए रेल प्रशासन कई कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में रेल इंजनों को क्रू वॉयस वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (सीवीवीआरएस) से लैस किया जा रहा है. अगले कुछ महीनों में रेलवे के सभी इंजन में यह सिस्टम लगा दिया जायेगा.पहले फेज में पूर्व मध्य रेल की चार दर्जन अहम एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों का चयन किया गया है. इसमें मुजफ्फरपुर से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स की तरह ट्रेनों के इंजन में यह सिस्टम लगाया जाएगा. इससे रेल इंजन की हर गतिविधियों की डिजिटल रिकॉर्डिंग होती रहेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि यह सिस्टम इंजन केबिन (क्रू) में पायलट की गतिविधियों समेत अन्य हलचल की वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग करेगा. इससे किसी भी हादसे की वजह और चूक का पता आसानी से लगाया जा सकेगा. अभी हादसे की स्थिति में इंजन केबिन की गतिविधियों का ब्योरा नहीं मिल पाता है. सीवीवीआरएस में नाइट विजन का प्रावधान है, जो कम रोशनी में भी काम करेगा. एनआर रेलवे पहले से ब्लैक बॉक्स यंत्र लगाकर अपने इंजनों के माध्यम से क्रू की जानकारी जुटा रहा है. अब पूमरे भी यह तकनीक लगाएगा. आईपी बेस्ड हैं डिजिटल सीसीटीवी कैमरे इंजन में 6/8 आईपी बेस्ड डिजिटल सीसीटीवी कैमरे, 8 चैनल का एनवीआर और 4 जीबी का हार्ड डिस्क लगेगा. कैमरे में माइक्रोफोन होगा, जिससे वॉइस रिकॉर्डिंग होती रहेगी. कैमरे इंजन की छत पर आगे व पीछे लगाए जाएंगे. इसके अलावा दो कैमरे केबिन में लगाए गए हैं. यह सिस्टम माइनस 10 डिग्री से 55 डिग्री तक तापमान में भी काम करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है