अगले 48 घंटे तक उत्तर बिहार के जिलों में गरज के साथ बारिश के आसार
Rain and thundershowers likely
मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों का जारी किया गया पुर्वानुमान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दो दिनों की उमस के बाद फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से 14 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसके तहत इस अवधि में मॉनसून के सक्रिय होने की की जानकारी दी गयी है. वहीं अगले 48 घंटे के दौरान उत्तर बिहार के अधिकांश जगहों पर गरज व बिजली चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इसके साथ ही मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, चंपारण में कहीं-कही भारी वर्षा हो सकती है. अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं 10 से 12 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर मंगलवार को दिन के समय धूप के साथ उमस भरी गर्मी का लोगों को सामना करना पड़ा. अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसे में दिन और रात के तापमान में महज छह डिग्री का अंतर है. इसके साथ ही किसानों को सुझाव दिया गया है कि वर्षा के साथ जिन किसानों के पास सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो, वे नीची और मध्यम जमीन में रोपनी कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है