सकरा वाजिद गांव के लोगों के साथ की गयी आम सभा प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के एसबी हाइस्कूल सकरा में शुक्रवार को भूमि सर्वे को लेकर सकरा वाजिद गांव के लोगों के साथ आम सभा की गयी. अध्यक्षता सकरा वाजिद पंचायत के मुखिया अजय कुमार ने की. कानूनगोय आमीर एकबाल ने कहा कि भूमि सर्वे के दौरान बिचौलिये से सतर्क रहने की जरूरत है. वे रैयतों से रुपये ठगने के चक्कर में हैं. सर्वे का काम पूरी तरह पारदर्शी होगा. इसमें रैयतों के साथ सीधा संपर्क होगा. बताया कि सर्वे के दौरान ऑनलाइन रिकार्ड के खाता-खेसरा नंबरों में गड़बड़ी बाधक नहीं बनेगी़ इसके लिए रैयतों के पास की खतियान में दर्ज खाता-खेसरा नंबर ही मान्य है. उन्होंने बताया कि पैतृक जमीन पर पुत्र एवं पुत्री का हिस्सा बराबर है. उन्होंने लोगों से सर्वे के दौरान प्रपत्र-2, वंशावली आदि की जानकारी दी. संयुक्त जमीन का बंटवारा पर सहमति आदि की चर्चा की गयी. इस दौरान प्रधान सहायक दीपक कुमार, सुरेश साह, सरपंच कुंदन तिवारी, अमीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है