Muzaffarpur News: BRABU में राजभवन की टीम का औचक निरीक्षण, प्रशासनिक भवन से पीजी विभागों तक हड़कंप

Muzaffarpur News: BRABU पहुंची राजभवन की टीम ने निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से फीडबैक लिया और समस्याएं जानने के बाद अधिकारियों से कारण पूछा. टीम ने शैक्षणिक कार्यों को लेकर विभागों को सुझाव भी दिए.

By Anand Shekhar | November 13, 2024 8:31 PM

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में बुधवार को राजभवन की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची. प्रशासनिक भवन से लेकर पीजी विभागों तक निरीक्षण के दौरान हड़कंप मचा रहा. टीम ने करीब चार घंटे तक विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों का जायजा लिया. ओएसडी प्रीतेश देशाई के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने विश्वविद्यालय के ग्राउंड फ्लोर, परीक्षा विभाग, कुलसचिव कार्यालय और अन्य स्थलों पर भी कामकाज का तरीका देखा.

टीम ने छात्र-छात्राओं से लिया फीडबैक

अचानक टीम के पहुंचने के कारण प्रशासनिक भवन में कर्मचारी चौंक गये. टीम ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्र-छात्राओं से बात की. उनकी समस्याओं को नोट किया. बेतिया से आयी छात्रा ने टीम को बताया कि परिणाम में सुधार के लिए वह कई महीने से दौड़ लगा रही है. लेकिन उसे अंकपत्र नहीं दिया जा रहा है. मोतिहारी के छात्र रौशन और मो. अली ने आवेदन के बाद भी डिग्री नहीं मिलने की शिकायत की. टीम नें अन्य स्टूडेंट्स से भी फीडबैक लिया.

टीम ने विभागों में भी की पूछताछ

छात्रों ने पीजी रिजल्ट में हुई गड़बड़ी की ओर भी अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. छात्रों ने प्रशासनिक भवन और खासकर शौचालय एवं मूत्रालय में फैली गंदगी की शिकायत की. टीम ने स्नातक प्रथम वर्ष के कार्यालय में छात्रों की भीड़ देख कर्मचारियों से इसका कारण पूछा. साथ ही कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी हासिल की. ​​उन्होंने तृतीय वर्ष, पीएचडी सेक्शन समेत अन्य विभागों में भी पूछताछ की. कार्यालयों में छात्रों के अभिलेख जमीन पर रखे जाने पर टीम ने आपत्ति जताई.

कर्मचारियों के सुझाव को किया गया नोट

इसके बाद राजभवन की टीम रजिस्ट्रार डॉ. अपराजिता कृष्णा के कार्यालय पहुंची. जहां परीक्षा विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर पूछताछ की गई. खास तौर पर डिग्री सेक्शन के कर्मचारियों को बुलाया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि डिग्री पोर्टल में खराबी के कारण कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. पोर्टल पर हिंदी में रोल नंबर और नाम का ऑप्शन नहीं है. इस कारण अक्सर नाम में गलती हो जाती है. उन्होंने कर्मचारियों के सुझाव भी डायरी में दर्ज किए.

मेडिसिनल गार्डन विकसित करने का दिया सुझाव

प्रशासनिक भवन का निरीक्षण करने के बाद टीम पीजी वनस्पति विज्ञान विभाग पहुंची. यहां शिक्षकों से पूछताछ की गई. विभाग परिसर में उगी झाड़ियों को देख आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से उसकी साफ-सफाई कराने को कहा. उन्होंने सुझाव दिया कि विभाग में मेडिसिनल गार्डन विकसित किया जा सकता है. शिक्षकों ने बताया कि विभाग की कार्ययोजना में औषधीय उद्यान का प्रस्ताव शामिल किया गया है. जल्द ही इसे क्रियान्वित किया जाएगा.

विभिन्न सुविधाओं की ली जानकारी

टीम ने विभाग में नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या, कक्षाओं की वर्तमान स्थिति, लैब और अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली. इसके बाद ओएसडी ने कुलसचिव के साथ रसायनशास्त्र विभाग का निरीक्षण किया. यहां शिक्षकों की संख्या, स्वीकृत पद, रिक्ति, संसाधनों की स्थिति के बारे में पूछा. शिक्षक से स्मार्ट बोर्ड को चलाकर दिखाने को कहा. बताया गया कि विभिन्न विभागों की स्थिति को भी उन्होंने डायरी में नोट किया है. इसके बाद टीम पटना केक लिए रवाना हो गयी.

रथ यात्रा में राजभवन के प्रतिनिधि के रूप में आए थे पदाधिकारी

कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने बताया कि नालंदा ज्ञान कुंभ कलश रथ यात्रा में भाग लेने के लिए राजभवन से आमंत्रण भेजा गया था. वहीं के प्रतिनिधि के रूप में अधिकारी विश्वविद्यालय आए थे. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन और अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया.

Also Read

तिरहुत स्नातक उपचुनाव: तेजस्वी ने केंद्र व राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- रोजगार की बात करिए

Sonepur Mela: सोनपुर मेला में 2.5 लाख तक बिक रहे हैं बैल, किसान से लेकर VIP तक पहुंचते हैं खरीदने

Next Article

Exit mobile version