दो जुलाई को राजभवन का होगा घेराव, जिले से जायेंगे सैकड़ों छात्र

दो जुलाई को राजभवन का होगा घेराव, जिले से जायेंगे सैकड़ों छात्र

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 1:37 AM

-छात्र राजद ने आंदोलन को सफल बनाने के लिए की बैठक मुजफ्फरपुर. नीट परीक्षा में धांधली के बाद परीक्षा को रद्द करने और फिर से परीक्षा लेने, छात्रों के खर्चे का सरकार द्वारा निर्वहन करने और बिहार में बढ़ाये गये आरक्षण को अनुसूची नौ में नहीं डालने, बिहार में बढ़ते अपराध और 18 फीसदी जीएसटी को समाप्त करने की मांग को लेकर छात्र राजद दो जुलाई को राजभवन का घेराव करेगा. आंदोलन को सफल बनाने के लिए राजद के जिला प्रभारी राजा बाबू की अध्यक्षता में जूरन छपरा स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने कहा कि बिहार ही नहीं, देश में भाजपा सरकार द्वारा पोषित पेपर लीक माफिया के द्वारा पेपर लीक कराकर छात्रों के भविष्य से भाजपा सरकार खेल रही है. मुजफ्फरपुर में सभी विद्यालयों में शिक्षा माफिया के द्वारा कराए गए कार्यों में लूट मची हुई है. कहीं पर भी 20 फीसदी काम नहीं हुआ है, जिसकी जांच नहीं करायी जा रही है. राजभवन के घेराव में जिले से सैकड़ों छात्र भाग लेंगे. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव, विवि अध्यक्ष हैदर निजामी, अभिनंदन आंशिक, अभिषेक ओझा, राजा कुमार, गोविंद यादव, गुड्डू यादव, आकाश यादव, राजकमल, विकास, राहुल पासवान, विजय राम, अजीत राम, रंजीत, अमन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version