मुजफ्फरपुर जंक्शन से फास्ट ट्रेन चलाने को लेकर रेल मंत्री से मिले राजभूषण

मुजफ्फरपुर जंक्शन से फास्ट ट्रेन चलाने को लेकर रेल मंत्री से मिले राजभूषण

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 10:48 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर सांसद सह जलशक्ति मंत्री राज भूषण निषाद ने सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर दिल्ली-मुजफ्फरपुर के बीच एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन (दैनिक अप और डाउन) शुरू करने की मांग की है. मंत्री ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी रेल मंत्री को सौंपा है. आग्रह किया है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से फास्ट ट्रेन की लंबे समय से मांग है. यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि बढ़ती जनसंख्या के कारण, प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रतीक्षा-सूची वाले टिकट वाले यात्री मुजफ्फरपुर से अपनी यात्रा शुरू करते हैं. अक्सर वे अपनी यात्रा पूरी करने के लिए आपातकालीन स्थिति में होते हैं. मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर के लिए एक जनसाधारण ट्रेन के लिए भी आग्रह करना चाहूंगा. मुजफ्फरपुर और नई दिल्ली के बीच वर्तमान ट्रेन कनेक्टिविटी अपर्याप्त है. अधिकांश ट्रेनों को दूरी तय करने में 20-24 घंटे लगते हैं. इसके परिणामस्वरूप यात्रियों, विशेष रूप से छात्रों, कामकाजी पेशेवरों और व्यावसायिक लोगों को असुविधा हुई है, जिन्हें दोनों शहरों के बीच अक्सर यात्रा करने की आवश्यकता होती है. कहा कि बेहतर कनेक्टिविटी से क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. मुजफ्फरपुर अपनी शाही लीची के लिए प्रसिद्ध है, जो प्रतिकूल जलवायु से जल्दी प्रभावित होती है. फास्ट ट्रेन की स्थापना से लीची से संबंधित खाद्य प्रसंस्करण इकाई की स्थापना को बढ़ावा मिलेगा और अंततः इससे क्षेत्र के गरीब किसानों को उनकी आर्थिक वृद्धि में मदद मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version