एलएस कॉलेज के छात्र रहे राजा कुमार बने वेट लिफ्टिंग के कोच
एलएस कॉलेज के छात्र रहे राजा कुमार बने वेट लिफ्टिंग के कोच
मुजफ्फरपुर.
एलएस कॉलेज के छात्र रहे राजा कुमार ने भारोत्तोलन(वेट लिफ्टिंग) के राष्ट्रीय कोच वन की परीक्षा में सफलता हासिल की है. वे मूल रूप से सीतामढ़ी जिला के रीगा प्रखंड के शिवनगर निवासी पूर्व सैनिक नंद किशोर ठाकुर के पुत्र हैं. नेताजी सुभाष राष्ट्रीय क्रीड़ा संस्थान पटियाला पंजाब के प्रशिक्षक व अंतराष्ट्रीय कोच मिस्र निवासी प्रशिक्षक डॉ अहमद हसन द्वारा लेवल वन कोच सर्टिफिकेशन इंट्रोडक्टरी कोर्स 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में प्रशिक्षण लिये हैं. वर्तमान में राजा कुमार, शिवहर जिला भारोत्तोलन के सचिव हैं. राजा कुमार ने बताया कि उनके प्रेरणास्रोत बिहार भारोत्तोलक संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण केशरी, शिवहर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह, बिहार भारोत्तोलक संघ के उपाध्यक्ष व सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार है. राजा लंगट सिंह महाविद्यालय में पत्रकारिता विभाग के छात्र भी रह चुके हैं. शिवहर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह ने बताया कि शिवहर जिला में भारोत्तोलन खेल के कोच शिवहर के इतिहास में पहली बार हुआ है. इस पर भागलपुर जिला के इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल, संघ के उपाध्यक्ष यश नंदन, वरीय उपाध्यक्ष दीपू वर्मा, आलोक आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है