पताही हवाई अड्डा चालू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले राजभूषण
पताही हवाई अड्डा चालू करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले राजभूषण
मुजफ्फरपुर. बहुप्रतीक्षित पताही हवाई अड्डा से विमान सेवा चालू करने के मद्देनजर जल शक्ति मंत्री सह सांसद राज भूषण निषाद ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की. हवाई अड्डा को चालू कराने का अनुरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री को बताया कि पताही हवाई अड्डा, जो 1967 से 1982 तक चालू था. आम नागरिकों को विमानन सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए इस हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए इसे पहले ही उड़ान योजना के तहत शामिल किया जा चुका है. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) द्वारा इस हवाई अड्डे के कई सर्वेक्षण भी किए गए हैं.यह स्थान उत्तरी बिहार में सीतामढ़ी (मां सीता की जन्मस्थली) जैसे जिलों से घिरा हुआ है. पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, वैशाली, सीवान, समस्तीपुर व अन्य जिलों में पताही हवाई अड्डे के रूप में निकटतम हवाई अड्डा हो सकता है. मुजफ्फरपुर जिला समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के साथ पर्यटन व व्यापार का केंद्र है, देश के विभिन्न हिस्सों से जुड़ी हवाई सेवाओं से आसपास के लगभग 5 करोड़ लोगों को लाभ होगा.कृषि, शिक्षा और लघु उद्योगों पर आधारित एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाला बिहार का एक अहम शहर है, इसके महत्व व क्षमता के बावजूद, शहर में सीधी हवाई कनेक्टिविटी का अभाव है, जो इसकी वृद्धि और विकास की संभावनाओं को बाधित करता है.इसके अलावा, इस शहर में एक परिचालन हवाई अड्डा भी इसे एक स्मार्ट शहर बनाने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा, यह प्रधान मंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है