केंद्रीय मंत्री राजभूषण के आश्वासन के बाद राजेश चंद्र ने तोड़ा अनशन
केंद्रीय मंत्री राजभूषण के आश्वासन के बाद राजेश चंद्र ने तोड़ा अनशन
नर्सिंग होम में भर्ती थे राजेश, चैंबर के अध्यक्ष ने मंत्री से वीडियो कॉल पर करायी बात मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर के सेवइत और पुजारियों के धरने के समर्थन में अनशन पर रह रहे गोरक्षा अभियान समिति के राजेश चंद्र श्रीवास्तव को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया. चैंबर ऑफ कॉमर्स की पहल से गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक व साहित्यकार डॉ संजय पंकज अनशन तुड़वाने के लिए अमर सिनेमा रोड स्थित एक नर्सिंग होम पहुंचे. यहां पिछले एक दिन से अनशन कर रहे राजेश चंद्र श्रीवास्तव भर्ती थे. चैंबर के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने वीडियो कॉलिंग कर उन्हें स्थानीय सांसद व केंद्रीय जलशक्ति मंत्री राजभूषण चौधरी से बात करायी. मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करेंगे. इसके बाद सभी ने जूस व नारियल पानी पिला कर उनका अनशन तुड़वाया. इस मौके पर चैंबर के महामंत्री सज्जन शर्मा, गोरक्षा अभियान समिति के सचिव सेवादार अविनाश साईं, गरीबनाथ मंदिर के सेवइत पं. वैद्यनाथ पाठक, वार्ड पार्षद अर्चना पंडित सहित अन्य मौजूद रहे. अंतरराष्ट्रीय सनातन हिंदू वाहिनी के केंद्रीय अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पराशर ने भी अनशन तोड़े जाने पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल 19 जून को बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष से मिलकर पुजारियों की मांगों से अवगत करायेगा. मंदिर में पुजारियों ने कराया पूजा-पाठ पिछले 12 दिनों से धरने पर बैठे पुजारियों ने सोमवार से मंदिर में पूजा पाठ कराना शुरू किया. निर्जला एकादशी पर यहां पूजा कराने आये भक्तों की सबसे अधिक भीड़ रही. पुजारियों ने पहले की तरह पूजा करायी. गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि सभी पुजारी पहले की तरह पूजा करा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है