ओपेन रैपिड शतरंज में राजीव प्रथम
ओपेन रैपिड शतरंज में राजीव प्रथम
मुजफ्फरपुर.
नेपाल के काठमांडू स्थित टोखा नगरपालिका में आयोजित फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के बिलों 1700 रेटिंग कैटेगरी वर्ग में मुजफ्फरपुर के पितौझियां जगरनाथ निवासी राजीव रंजन ने छह अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता के जरिये राजीव ने 36 रेटिंग अंकों में वृद्धि कर लिया है. गुरुकुल के संस्थापक अभिषेक सोनू ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रैपिड प्रतियोगिता में गुरुकुल शतरंज अकादमी के खिलाड़ी राजीव रंजन ने 9 चक्रों की बाजी में 5 जीत व 2 ड्रॉ के साथ कुल छह अंक प्राप्त किये. इसको लेकर अनवर हुसैन, रेयान अनवर, चंदन कर्ण, सुशील कुमार आदि ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है