मुजफ्फरपुर के बाजारों में रही भीड़, जमकर राखियों की हुयी खरीदारी
Raksha Bandhan 2024: मुजफ्फरपुर में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर रविवार को शहर के राखी के बाजार में सुबह से रात तक रौनक रही. गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित राखी के होलसेल दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा था तो वहीं मुहल्ले स्तर पर लगे राखी के स्टॉल से भी राखी की खूब बिक्री हुई.
Raksha Bandhan 2024: मुजफ्फरपुर में रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर रविवार को शहर के राखी के बाजार में सुबह से रात तक रौनक रही. गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित राखी के होलसेल दुकानों में ग्राहकों का तांता लगा था तो वहीं मुहल्ले स्तर पर लगे राखी के स्टॉल से भी राखी की खूब बिक्री हुई. राखी दुकानों में महिलाओं की सबसे अधिक भीड़ रही. दो रुपए से लेकर 150 तक की राखियों की अच्छी डिमांड रही.
इन इलाकों में सबसे ज्यदा ग्राहकों का भीड रहा
मुजफ्फरपुर के कल्याणी, आमगोला, मोतीझील और सरैयागंज के कई दुकानों के सामने राखी के स्टॉल लगे थे, जहां दिन भर ग्राहकों का तांता रहा. रेशम की डोरी और स्टोन वर्क वाली राखियों का क्रेज सबसे अधिक रहा. अंतिम सोमवारी को लेकर कांवरियों की भीड़ नहीं होने के कारण गरीबनाथ मंदिर रोड में आवागमन बाधित नहीं रहा. इससे राखी की मंडी में रौनक रही. दुकानदार इस बात से चिंतित थे कि रास्ता बंद हो जाएगा तो राखी का कारोबार ठप हो जाएगा, लेकिन रविवार को मंदिर मार्ग में दोनों तरफ से प्रवेश की सुविधा से राखी का बाजार गुलजार रहा.
Also Read: पूर्णिया एसपी ने 75 पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगायी रोक, अनुशासनहीनता पर सख्त कार्रवाई
कल दोपहर 1.26 से राखी बांधने का मुहूर्त
रक्षाबंधन का मुहूर्त सोमवार की दोपहर 1.26 से है. बहनें इस समय से अपने भाइयों को राखी बांधेगी. वैसे तो 18 अगस्त की रात्रि 2.21 मिनट से श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि आरंभ होकर 19 अगस्त की रात्रि 12.28 मिनट तक रहेगी, लेकिन इसके साथ भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व भद्रा में नहीं मनाया जाएगा. भद्रा इस दिन दोपहर 1.25 मिनट तक रहेगा. दोपहर 1.26 से सूर्यास्त तक रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.
इस दिन शिववास योग भी है. इस योग में रक्षाबंधन बहुत ही पुण्यकारी माना गया है. रक्षाबंधन का त्योहार भाई -बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है. भारतीय परंपराओं का यह एक ऎसा त्योहार है, जो भाई बहन के स्नेह को को मजबूत बनाता है.