सदर अस्पताल का ओपीडी खाली, नहीं पहुंचे मरीज
रक्षाबंधन से मरीजों की नहीं हो सकी भीड़
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रक्षाबंधन के कारण सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को सन्नाटा रहा. डाॅक्टरों की हड़ताल के कारण तीन दिनों से ओपीडी बंद था, लेकिन जब खुला तो मरीद नदारद थे. त्योहार के कारण शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी मरीज नहीं पहुंचे. ओपीडी में डॉक्टर बैठे थे, लेकिन मरीज नहीं आये. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी सन्नाटा रहा. काउंटर पर मरीजों का रजिस्ट्रेशन करने वाले कर्मी ने बताया कि चार घंटे में सिर्फ 50 मरीजों ने ही निबंधन कराया है. मंगलवार को मरीजों की संख्या अधिक होगी. मरीजों की कमी के कारण पैथोलॉजी सेंटर भी खाली ही रहे. एक्सरे कर्मी भी सुकून में दिखे. ऐच्छिक अवकाश के कारण सिविल सर्जन व अधीक्षक कार्यालय में भी अधिकांश कर्मी नहीं थे. एमसीएच के स्त्री रोग व शिशु रोग विभाग के ओपीडी में भी एक-दो मरीज ही आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है