आज बहुप्रतीक्षित रामदयालुनगर व गोबरसही आरओबी निर्माण की मिलेगी झंडी
आज बहुप्रतीक्षित रामदयालुनगर व गोबरसही आरओबी निर्माण की मिलेगी झंडी
-लंबे समय से दोनों रेलवे गुमटी के ऊपर आरओबी निर्माण की चल रही है कवायद
मुजफ्फरपुर.
लंबे समय से रामदयालु नगर एवं गोबरसही रेलवे गुमटी के ऊपर आरओबी के प्रस्तावित निर्माण की झंडी रविवार को सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बाद मिल जायेगी. पथ निर्माण विभाग एवं बिहार राज्य पुल निगम संयुक्त रूप से रेलवे के सहयोग से इसका प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तावित निर्माण स्थल पर सीएम के निरीक्षण से पूर्व बड़ा-बड़ा बोर्ड-बैनर लगा दिया है. रामदयालुनगर में आरओबी निर्माण को लेकर तैयार प्रस्ताव के अनुसार, अघोरिया बाजार, आरडीएस कॉलेज की तरफ से जाने पर रामदयालु नगर स्टेशन की तरफ मोड़ने वाले प्वाइंट से आरओबी की शुरुआत होगी, जहां से रेलवे गुमटी की दूरी लगभग 300 मीटर है.दोनों आरओबी निर्माण से शहर व एनएच का ट्रैफिक होगा हल्का
स्टेशन रोड के मुहाने से आरओबी का रैंप शुरू होगा, जो गुमटी से 40 मीटर पहले दो भागों में बंट जायेगा. एक लेन गुमटी से 40 मीटर पहले बायें होकर आमने-सामने समस्तीपुर रोड पर मिल जायेगा. वहीं, दाई लेन भिखनपुरा मोड़ ग्रिड के सामने उतरेगी. हाजीपुर-पटना जाने वाले लोगों को भिखनपुरा मोड़ से ही पहले की तरह जाना होगा. हाजीपुर तरफ से जो गाड़ियां आयेगी. उन्हें, सीधे भिखनपुरा मोड़ से समस्तीपुर वाली सड़क में प्रवेश करना पड़ेगा. आरओबी के माध्यम से सीधे अघोरिया बाजार आरडीएस कॉलेज वाले रोड में रामदयालु नगर स्टेशन के पास उतर जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है