रामदयालु सिंह कॉलेज का गौरवशाली है इतिहास, स्वर्णिम होगा भविष्य : कुलपति

रामदयालु सिंह कॉलेज का गौरवशाली है इतिहास, स्वर्णिम होगा भविष्य : कुलपति

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:49 AM

-स्थापना दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति ने मोहा मन मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह महाविद्यालय के 76वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया. बिहार गीत, पारिवारिक समस्याओं पर केंद्रित नाटक, भाग दौड़ की जिंदगी पर नाटिका, माइम, समूह गीत की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए. लोक परंपराओं और आधुनिक परंपराओं को लेकर प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ दिनेश चंद्र राय ने कहा कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास रहा है. जिस गति से कॉलेज आगे बढ़ रहा है. इसका भविष्य स्वर्णिम होगा. 76 वर्षों के दौरान कॉलेज ने एकेडमिक ऊंचाइयों को प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से कॉलेज को हर संभव सहयोग मिलता रहेगा. उन्होंने कहा कि रामदयालु बाबू ने जिस शिद्दत से कॉलेज को सींचा है. उसे बचाना है और आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की संस्कृति में बदलाव हो रहा है. घूस और भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी. जल्द ही लंबित प्रमोशन और गेस्ट टीचर का रिन्युअल हो जाएगा. इसके लिए पारदर्शिता बरती जा रही है. कॉलेज के पास प्राकृतिक तालाब है इसे और सुंदर बनाने की जरूरत है. विश्वविद्यालय सबों के प्रयास से ए ग्रेड प्राप्त करेगा और बिहार का सर्वोत्तम विश्वविद्यालय बनकर रहेगा. मुजफ्फरपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कहा कि इस कॉलेज के प्रतिभावान शिक्षक उन्हें करियर की ऊंचाई तक प्राप्त करने में मदद करेंगे. प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. कॉलेज के संक्षिप्त इतिहास और विकास के रोड मैप पर प्रकाश डाला. कहा कि एक साल के अंदर कॉलेज के सर्वांगीण विकास को लेकर हर संभव कोशिश की जाएगी. मौके पर विधान पार्षद डॉ संजय कुमार सिंह के साथ ही पूर्ववर्ती शिक्षकों में डॉ केके सिन्हा, डॉ केके झा, प्रो.भारती सिन्हा, प्रो.नागेश्वर शर्मा, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ बीके आजाद मौजूद थे. इस अवसर पर कॉलेज के पदाधिकारी, शहर के समाजसेवी, साहित्यकार, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, वार्ड पार्षद, स्थानीय निवासी, अभिभावक गण, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संचालन डॉ मंजरी आनंद और धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज कुमार मिश्रा ने किया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का निर्देशन डॉ तूलिका सिंह ने किया. टाॅपर्स को दिया गया एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड : कॉलेज के विज्ञान, कला और वाणिज्य के पिछले वर्ष के 35 टॉपर्स को एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया. प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर कुलपति ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया. सभी टॉपर्स को 2100 रुपए की राशि देने की घोषणा की गयी. कुलपति ने कॉलेज में पांच नवनिर्मित स्मार्ट क्लास का भी शुभारंभ किया. कॉलेज की वार्षिक पत्रिका “वर्तिका ” का विमोचन किया गया. संपादक डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता ने पत्रिका में संकलित आलेख का संक्षिप्त परिचय दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version