रामदयालु – चांदनी चौक होते बखरी तक बनेगा सिक्स लेन सड़क

रामदयालु - चांदनी चौक होते बखरी तक बनेगा सिक्स लेन सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:10 AM

मुजफ्फरपुर.

शहर को कनेक्ट करने वाली एनएच की ट्रैफिक को पटरी पर लाने के लिए लिए जल्द ही दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा. इनमें चांदनी चौक से बखरी और चांदनी चौक से रामदयालु चौक तक सड़क को सिक्स लेन बनाया जाएगा. साथ ही जल जमाव से बचाने के लिए इनके किनारे बड़े नाले बनाए जाएंगे. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी. कलेक्ट्रेट सभागार में योजनाओं की जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि इन सभी योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री ने अपने हाल के यात्रा के दौरान की थी. इसलिए प्राथमिकता के आधार पर इनको पूरा करने का काम शुरू किया गया है. दोनों सड़कों के चौड़ीकरण करने के साथ ही भगवानपुर गोलंबर का सौंदर्यीकरण, पूर्वी भाग में मधौल को रामदयालु से जोड़ते हुए बखरी तक रिंग रोड का निर्माण भी कराया जाएगा. इसके अलावा गोबरसही और रामदयालु में दो आरओबी का भी निर्माण कराया जाएगा. सिक्स लेन सड़कों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि चांदनी चौक-बखरी रोड के चौड़ीकरण पर 89.77 करोड़ की लागत आएगी. इसमें सड़क के दोनों किनारे 2.5 मीटर का साइड प्लैंक के अलावा 4.5 किमी लंबा नाला भी बनेगा. जबकि चांदनी चौक-रामदयालु सड़क के जीर्णोद्धार पर 44.76 करोड़ खर्च होंगे. इसमें सर्विस लेन को समाप्त करते हुए सड़क का निर्माण होगा. साथ ही भगवानपुर गोलंबर को भी विकसित किया जाएगा. इसके लिए वहां के फुटपाथी दुकानदारों को कहीं और विस्थापित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version