नीट में फर्जीवाड़े की जांच के लिए पहुंची रांची पुलिस
नीट में फर्जीवाड़े की जांच के लिए पहुंची रांची पुलिस
-प्राचार्य से मिलकर ली पूरे मामले की जानकारी -एसकेएमसीएच के कुछ छात्र भी हुए थे गिरफ्तार मुजफ्फरपुर. नीट में फर्जीवाड़े की जांच के लिए झारखंड की रांची पुलिस की एक टीम एसकेएमसीएच पहुंची है. टीम तीन दिन से लगातार मेडिकल कॉलेज में कैंप कर रही है. नीट फर्जीवाड़े में एसकेएमसीएच के कुछ छात्र गिरफ्तार हुए थे. इसमें एक छात्र रांची में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार छात्र एमबीबीएस फाइनल इयर का छात्र था. झारखंड पुलिस की टीम ने एसकेएमसीएच प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा से भी मुलाकात की और छात्र के बारे में जानकारी ली. झारखंड पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार छात्रों का सत्यापन किया.झारखंड पुलिस ने आरोपी छात्र की छानबीन के दौरान कुछ छात्रों से भी बातचीत की. छात्रों से पुलिस ने आरोपी छात्रों के रहन-सहन और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. नीट पांच मई में हुई थी. परीक्षा में दूसरे छात्र के बदले परीक्षा देने में एसकेएमसीएच के कुछ छात्रों को पूर्णिया और रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके अलावा मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट स्थित एक सेंटर पर भी राजस्थान के एक छात्र को पकड़ कर छोड़ दिया गया था. इसको लेकर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है