रंजना कुमारी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता 22 से
रंजना कुमारी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता 22 से
-नयनदीप नेत्रालय में होगा आयोजन मुजफ्फरपुर. चित्रांश खेल व सांस्कृतिक मंच तथा युग सृजन के संयुक्त तत्वावधान में बेला स्थित नयनदीप नेत्रालय में 22 से 23 जून तक रंजना कुमारी मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता निदेशक सह मुजफ्फरपुर जिला शतरंज संघ के संस्थापक राजीव सिन्हा ने बताया कि मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, छपरा व ईस्ट चंपारण से अबतक 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने सहभागिता ली है. जिनमें शीर्ष सुभाष चंद्र सिन्हा, वर्ल्ड यूथ चेस खेलकर लौटी मरियम फातिमा, बिहार राज्य जूनियर विजेता अभिषेक सोनू, बिहार राज्य सब जूनियर विजेता मनीष कुमार, अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी यश रमण व युवान रमण सहित दर्जनभर खिलाड़ी सम्मिलित हो रहे हैं. प्रतियोगिता रैपिड फॉर्मेट में खेली जायेगी. जिसमें पुरस्कार राशि, आकर्षक ट्रॉफी, मेडल्स व सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु राजीव सिन्हा, उभय रंजन, राकेश कुमार, आभाष कुमार सहित दर्जनों कार्यकारी सदस्य बनाये गये हैं. प्रतियोगिता कुल सात चक्रों में होगी. प्रथम चक्र 22 जून को प्रात 9:30 बजे से आयोजित होगा व पुरस्कार वितरण समारोह 23 जून को दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है