दाखिल – खारिज में सुधरी जिले की रैकिंग, 93.34 प्रतिशत का आवेदन का निपटारा
दाखिल - खारिज में सुधरी जिले की रैकिंग, 93.34 प्रतिशत का आवेदन का निपटारा
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर म्यूटेशन मामलों की लगातार समीक्षा एवं मॉनिटरिंग करने के फलस्वरूप म्यूटेशन मामलों के निष्पादन में उल्लेखनीय तेजी आयी है. अब इ म्यूटेशन के माध्यम से सहज तरीके से निष्पादन हो रहा है. करीब एक साल में जिले में कुल 6 लाख 67 हजार सात सौ अठतर आवेदन प्राप्त हुए. इसमें छह लाख 23 हजार आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है. जो 93.34 प्रतिशत है. गौरतलब है कि अगस्त माह में म्यूटेशन के 2880 आवेदन प्राप्त हुए तथा 10526 आवेदन का निष्पादन किया गया है. सभी अंचल अधिकारी को संवेदनशील होकर जनहित में म्यूटेशन के मामलों का विभागीय दिशा निर्देश के अनुसार पर मिशन मोड में निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया है. दाखिल खारिज क्या है यदि आप कोई भी जमीन खरीदते हैं या उसकी रजिस्ट्री करवाते हैं तो केवल यह मात्र कर लेने से वो जमीन आपकी नहीं हो जाती है. इसके लिए आपको उस जमीन का दाखिल-खारिज भी करवाना पड़ता है. उसके बाद ही वो जमीन आपके नाम पर हो जाती है. किसी भी जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए उसका दाखिल-खारिज करवाना बहुत ही महत्वपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है