दुष्कर्म पीड़िता को केस नहीं उठाने पर कोर्ट परिसर में दौड़ा कर पीटा, हालत गंभीर
दुष्कर्म पीड़िता को केस नहीं उठाने पर कोर्ट परिसर में दौड़ा कर पीटा, हालत गंभीर
-कोर्ट हाजत पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती-नगर थाने में पीड़िता ने पहले ही दर्ज करायी थी दो प्राथमिकी -मोतीपुर के रहने वाले स्वीट हाउस संचालक समेत दो पर आरोप मुजफ्फरपुर. कोर्ट परिसर में सोमवार को दुष्कर्म पीड़िता को केस नहीं उठाने पर आरोपियों ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. पीड़िता का बाल पकड़ कर जमीन पर घसीट दिया. उसके चीखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर कोर्ट हाजत की पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए. मारपीट के बाद पीड़िता की हालत बिगड़ गयी. पुलिस ने उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि उसके साथ 17 जुलाई को हुई मारपीट के केस की सुनवाई के लिए सोमवार को कोर्ट परिसर पहुंची थी. वहां पहले से ही केस में नामजद आरोपी मेातीपुर के दरिया छपरा निवासी पप्पू साह और बरजी निवासी ओमप्रकाश साह अपने लोगों के साथ मौजूद था. आरोपी उसको अकेला पाकर उसको घेरकर केस उठाने की धमकी देने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. वह भागने लगी तो उसको बाल पकड़ कर आरोपियों ने सड़क पर घसीट दिया. फैट व घूंसा से उसके पेट में मारा गया. इसके बाद पुलिस टीम पहुंची तो उसकी जान बची. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी के भांजा ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था. इसको लेकर उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसी केस की सुनवाई को लेकर 17 जुलाई को भी कोर्ट में गयी थी. वहां आरोपियों का जमानत रद्द हो गया था. सुनवाई के बाद जब वह शाम में इमलीचट्टी बस स्टैंड पहुंची तो आरोपियों ने उनको रोक लिया था. गाली- गलौज करते हुए धमकी दी. फिर, बाल पकड़ कर दीवार में टकरा दिया. उसका कपड़ा फाड़ दिया गया था. इस घटना को लेकर उसने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसी केस के सुनवाई में सोमवार को आयी थी. तो उसके साथ यह घटना हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है