संवाददाता, मुजफ्फरपुर पश्चिमी चंपारण जिले की रहने वाली एक छात्रा को बीपीएससी की कोचिंग में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक युवक ने अपने घर में बुलाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया गया. घटना काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की है. आरोपी युवक इसके बाद भी छात्रा को ब्लैकमेल करके साथ कई बार जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता था. मामले को लेकर पीड़ित छात्रा ने काजीमोहम्मदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गन्नीपुर इलाके के एक युवक को आरोपी बनाया है. पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे देर शाम तक थाने में पूछताछ की जा रही थी. पुलिस ने जब उसकी मोबाइल की जांच की तो उसमें कई छात्राओं से चैटिंग, दोस्ती करने के दबाव बनाने और ब्लैकमेलिंग के साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, पीड़ित छात्रा के परिवार के दो सदस्यों को बुलाया गया है. पुलिस शुक्रवार को उनका कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराएगी. इधर, गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार आरोपी युवक की पत्नी भी काजीमोहम्मदपुर थाने पहुंची. उसने भी अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. आरोपी के खिलाफ अधिवक्ता ने रंगदारी मांगने व हत्या की धमकी देने की दर्ज करायी प्राथमिकी छात्रा से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किये गये गन्नीपुर के रहने वाले आरोपी युवक के खिलाफ छाता चौक सहाय कैंपस के समीप के रहने वाले अधिवक्ता संदीप कुमार ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें आरोप लगाया है कि आरोपी बीते 15 मई की सुबह नौ बजे उसके घर में घुस गया गार्ड ने उसको रोकने की कोशिश किया तो आरोपी युवक ने धमकी दी कि तुम्हारे मालिक की 24 घंटे के अंदर में हत्या कर देंगे. प्राथमिकी में अधिवक्ता ने बताया है कि आरोपी पिछले दो दिनों से उसके निवास स्थान कार्यालय में आकर लगातार धमकी दे रहा था. वकील तुम बहुत पैसा कमा रहे हो रंगदारी में एक लाख रुपये दो नहीं तो तुम्हारी हत्या करवा देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है