आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना
आयुष्मान कार्ड बनवाने के प्रचार-प्रसार के लिए रथ रवाना
मुजफ्फरपुर. समाहरणालय परिसर से आयुष्मान भारत पखवाड़ा के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं योजना के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार-प्रसार रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. प्रचार-प्रसार रथ के माध्यम से जिले के छूटे हुए सभी राशनकार्डधारी पात्र हितग्राहियों से अपील करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड पखवाड़े के दौरान बनवाने की अपील की गयी है. जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को पखवाड़े के दौरान आयुष्मान योजना के अंतर्गत छूटे हुए शेष लोगों का घर-घर जाकर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने कहा गया है. साथ ही योजना के अंतर्गत नि:शुल्क इलाज की जानकारी और शासकीय चिकित्सालयों में क्लेम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए. वहीं पंजीकृत चिकित्सालयों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य तथा सराहनीय योगदान एवं उपलब्धि के लिए सराहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है