राशन कार्ड से आधार लिंक करने के लिए छह सौ तक लिये जा रहे प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर के बंद होने से राशन कार्डधारक को अपने राशनकार्ड में आधार लिंक कराने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं बच्चों का आधार फिंगर अपडेट नहीं होने से भी राशन कार्ड धारक परेशान हैं. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आधार कार्ड केंद्र बंद होने से प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में चल रहे आधार कार्ड सुधार केंद्र पर मनमानी की जा रही है. एक सौ रुपये सरकारी दर होने बावजूद 300 से 600 रुपये वसूले जा रहे हैं. इससे गरीब तबके के लोग बिचौलियों के माध्यम से मनमानी राशि देने को विवश हैं. मामले में संबंधित पदाधिकारी के उदासीन रवैये के कारण गैरकानूनी आधार केंद्र संचालकों का मनोबल बढ़ा हुआ है. समाजसेवी मोतीलाल शुक्ला ने सरैया प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित आधार सुधार केंद्र की सूची सार्वजनिक कर अवैध आधार केंद्रों की जांच करने की मांग की है, ताकि समय पर राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के अभियान को सफलतापूर्वक पूरा कराया जा सके. वहीं बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि डिफाॅल्टर साबित होने के कारण प्रखंड़ कार्यालय परिसर स्थित आधार केंद्र को बंद कर दिया गया था. मामला संज्ञान में आने के बाद दूसरा आधार केंद्र प्रखंड कार्यालय परिसर में खोलने को लेकर वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है. बताया कि जिला मुख्यालय में सोमवार को होने वाली बैठक में प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड केंद्र खोलने को लेकर बात रखी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है