केवाइसी कराने गये उपभोक्ताओं का राशन गायब
सकरा़ प्रखंड के मझौलिया गांव स्थित एक डीलर द्वारा केवाइसी कराने गये उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर राशन गायब कर दिया गया़ इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है.
सकरा़ प्रखंड के मझौलिया गांव स्थित एक डीलर द्वारा केवाइसी कराने गये उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाकर राशन गायब कर दिया गया़ इसको लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश है. उपभोक्ताओं ने डीलर से गायब राशन की मांग की है. साथ ही नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. सबहा गांव निवासी आयशा खातून एवं मुन्ना कुमार ने बताया कि वे लोग केवाइसी कराने डीलर की दुकान पर गयी थी. डीलर ने केवाइसी कराने के एवज में अंगूठा लगवाकर अनाज का उठाव कर लिया गया. जब उपभोक्ता सबहा गांव स्थित डीलर कृष्ण कुमार सिंह की दुकान पर राशन उठाव करने गये तो पता चला कि केवाइसी के दौरान ही अंगूठा लगाकर डीलर राशन गायब कर दिया है. वहीं डीलर ने आरोप को बेबुनियाद बताया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है