20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन कार्ड का केवाइसी नहीं कराने पर बंद हो जायेगा राशन

Ration will be stopped if KYC of ration card is not done

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जिले में वैसे राशन कार्ड धारक, जिन्होंने अपना केवाइसी नहीं कराया है, उन्हें राशन के लाभ से वंचित होना पड़ेगा. जन वितरण प्रणाली की दुकान से राशन लेने वाले लाभुकों को अपना केवाइसी कराना जरूरी है. विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में राशन कार्ड में नाम कट जायेगा. राशन कार्ड में परिवार के जितने सदस्यों के नाम शामिल हैं. सभी का केवाइसी पीडीएस दुकानदार के यहां उपलब्ध पाॅश मशीन के माध्यम से किया जा रहा है. तय समय सीमा के भीतर लाभुकों को यह काम करना है. हालांकि जिले में केवाइसी का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इसके लिए ग्रामीण स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. .पीडीएस दुकानदार को राशन उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर उन्हें केवाइसी के लिए जागरूक करने के लिए कहा जा रहा है.

केवाइसी कराने वाले लाभुकों को अपने साथ राशन कार्ड एवं आधार नंबर लेकर पीडीएस दुकानदार के यहां जाना होगा.इ-पीओएस मशीन के माध्यम से पीडीएस डेटा में आधार नंबरों का सत्यापन के 29 फरवरी का समय सीमा दी गयी थी, जिसे बढ़ाकर 15 जून कर दी गयी है.

किसी जगह से करा सकते केवाइसी

राशन कार्डधारक के लिए जरुरी नहीं है कि जिस पंचायत में राशन उठाव करते है, वहां से केवाइसी कराए. बल्कि दूसरे प्रदेश में रोजी रोजगार के लिए रह रहे लोग, वहां के पीडीएस विक्रेता से संपर्क कर केवाइसी करा सकते हैं. जिले में करीब 9.50 लाख कार्डधारक हैं. जो राशन का उठाव करते हैं. फिलहाल प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. इसमें चावल और गेहूं दिया जाता है. केवाइसी के दौरान बच्चों व वृद्ध के बायोमेट्रिक में समस्याएं देखी जा रही हैं. इसे लेकर बायोमेट्रिक अपडेट के लिए आधार सेंटरों पर इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को देखते हुए इसका फायदा आधार सेंटर संचालक उठा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें