रविदास जयंती समारोह होगा ऐतिहासिक
रविदास जयंती समारोह होगा ऐतिहासिक
प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के सुजावलपुर चौक स्थित निरीक्षण भवन में रविवार को रविदास महासभा की बैठक हुई. अध्यक्षता रविदास महासभा के प्रखंड अध्यक्ष अजय दास ने की. पूर्व विधायक लालबाबू राम ने कहा कि संत रविदास भक्ति काल के संत थे. उन्होंने आजीवन समाज की सेवा की. उन्होंने कहा कि इस बार 13 फरवरी को संत रविदास की जयंती मनायी जायेगी़ इस बार का समारोह ऐतिहासिक होगा़ उन्होंने लोगों से तन-मन-धन से जयंती समारोह को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक में तैयारी की समीक्षा की गयी. साथ ही 12 फरवरी को गांव स्तर पर संत रविदास की पूजा-अर्चना एवं 13 फरवरी को गांव-गांव से संत रविदास की झांकी निकाल कर सकरा काॅलेज में जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को शिवचरण राम, महेश राम, उपेंद्र राम, अशोक राम, मिन्टू राम, सीता देवी, मिनती देवी, गंगा राम, सुजीत राम, सुरेंद्र राम आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है