14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur: आपके इलाके में निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी, तो व्हाट्सएप पर करें शिकायत, RCD ने जारी किया नंबर

मुजफ्फरपुर में सड़क, पुल-पुलिया आदि के निर्माण कार्य में हो रही गड़बड़ी की शिकायत के लिए पथ निर्माण विभाग ने एक व्हाट्सएप नंबर- 8544401052 जारी किया है. इस नंबर पर आप फोटो के साथ शिकायत कर सकते हैं.

Muzaffarpur Road Construction: मुजफ्फरपुर सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. यदि निर्माण में गड़बड़ी या गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो रहा है, ताे लोग सीधा विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर शिकायत भेज सकते है. इस मामले में पथ निर्माण विभाग (आरसीडी ) की ओर से पहल की गयी है. विभागीय स्तर पर शिकायत के संदर्भ में व्हाट्सएप नंबर- 8544401052 जारी किया गया है. जिस पर लोग पथ निर्माण विभाग के अधीन निर्माण होने वाले सड़कों व पुल-पुलियों के बारे में शिकायत कर भेज सकते है.

विभाग की ओर से जारी आम सूचना में यह भी स्पष्ट किया गया है, कि शिकायत के बाद उसमें अपडेट स्थिति और की जा रही कार्रवाई के बारे में शिकायत करने वाले के व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी दी जायेगी. साथ ही विभागीय बेवसाइट पर भी इसे उपलब्ध कराया जायेगा.

गड़बड़ी देखने के बाद भी विभाग तक नहीं पहुंच पाते लोग

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कई बार ऐसा होता है, कि सड़क-नाला हो या पुल-पुलिया, इसके निर्माण में बड़े पैमाने गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ होते रहता है, लेकिन संबंधित निर्माण विभाग तक लोग शिकायत के लिए नहीं पहुंच पाते, ऐसे में गड़बड़ी को देखते हुये, नजरअंदाज कर देता है, हालांकि नंबर जारी किये जाने के बाद लोग तस्वीर के साथ घर बैठे विभाग तक समस्या को रख सकते है.

आरसीडी से होता है सबसे अधिक पुल-पुलियों का निर्माण

स्टेट हाइवे में सबसे अधिक पुल-पुलियाें और सड़क का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जाता है. ऐसे में स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिये विभाग की ओर से यह व्हाट्सएप सिस्टम लाया गया. ताकि गड़बड़ी के समय ही मामला पकड़ में आ सके. वहीं गड़बड़ी को सुधार जा सके, बता दें कि चुनाव संपन्न होने के बाद हाल के दिनों में चौतरफा नयी योजनाओं पर तेजी से काम शुरू हो रहा है.

Also Read: मुजफ्फरपुर बन रहा बड़ा बिजनेस हब, हर महीने खुल रहे 60-70 कंपनियों के शोरूम और आउटलेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें