स्वच्छता अभियान से चकाचक हुआ आरडीएस कॉलेज परिसर

स्वच्छता अभियान से चकाचक हुआ आरडीएस कॉलेज परिसर

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 9:16 PM

मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह महाविद्यालय में लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. शिक्षक, कर्मचारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र सामूहिक दायित्व के तहत अपनी भूमिका निभा रहे हैं. कॉलेज में अवस्थित पोखर को संरक्षित करने की दृष्टि से चारों तरफ गंदगी की सफाई कराई गयी है. पोखर के चारों ओर परिसर में पौधारोपण करने की योजना है. कचरे को एकत्रित कर समुचित रूप से निस्तारण की व्यवस्था शुरू की गयी है. प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि कॉलेज परिसर में एक सप्ताह से साफ सफाई अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि समाज और देश को स्वच्छ बनाने के लिए हमें स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी होगी. कॉलेज परिसर में धूम्रपान एवं गुटका के उपयोग पर पूर्णत: पाबंदी है. स्वच्छता अभियान में डॉ सत्येंद्र प्रसाद सिंह, डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता, डॉ रामकुमार, डॉ एमएन रिजवी, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ श्रुति, डॉ आरती मित्रा, डॉ राजीव कुमार, डॉ आनंद प्रकाश दुबे, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू , डॉ गणेश कुमार शर्मा, पंकज भूषण, निर्मल कुमार शर्मा एवं छात्र-छात्राएं अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version