=कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल से जुड़ेगा प्लेटफॉर्म
=26 सितंबर के आदेश में किया गया बदलावमुजफ्फरपुर.
जंक्शन पर प्लेटफार्म 7 व 8 को री-मॉडलिंग काम को लेकर 24 सितंबर से 25 नवंबर तक ब्लॉक किया गया है. ऐसे में मंगलवार से ही प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह से आवागमन बंद हो जायेगा. पूर्व से जारी गाइड लाइन में बदलाव हुआ है. इससे पहले 26 सितंबर से अंतिम तौर पर बंद होने की तिथि तय थी. सोनपुर मंडल की ओर से इस बारे में प्लेटफॉर्म को बंद किये जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वजह से आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेन के आने-जाने के प्लेटफार्म में बदलाव हुआ है. सात व आठ से खुलने वाली ट्रेनें नए प्लेटफॉर्म से जाएंगी. तय अवधि से दोनों प्लेटफॉर्म पर पाइलिंग का काम होगा.बता दें कि मालगोदाम चौक की ओर से जंक्शन पुनर्विकास योजना के तहत कंबाइंड बिल्डिंग टर्मिनल लगभग बन कर तैयार है. इस बिल्डिंग से इन दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है. डीआरएम ने बताया कि आरएलडीए की ओर से डिमांड किये जाने के बाद तीन दिन पहले से ब्लॉक का आदेश जारी किया गया है. प्रारंभिक कार्य के लिए लगातार दो घंटे का ब्लॉक बीते एक सप्ताह से लिया जा रहा था.
जंक्शन पर अब इस प्लेटफाॅर्म से जायेंगी ट्रेनें05260-05261(नरकटियागंज -मुजफ्फरपुर ) प्लेटफॉर्म-एके से05595-05596 (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर डेमू) प्लेटफॉर्म-छह से05266-05265 (पाटलिपुत्र- दरभंगा मेमू ) प्लेटफॉर्म-छह से15556 (बापूधाम मोतिहारी पाटलिपुत्र इंटरसिटी ) प्लेटफॉर्म एक से 05288-05257 (रक्सौल-नरकटियागंज ) प्लेटफॉर्म एक से15216-05287 (नरकटियागंज-रक्सौल) प्लेटफॉर्म छह सेडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है