चोरी की बाइक बेचने पहुंचा जेल चौक, पुलिस ने एक शातिर को खदेड़ कर दबोचा
चोरी की बाइक बेचने पहुंचा जेल चौक, पुलिस ने एक शातिर को खदेड़ कर दबोचा
संवाददाता, मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक बेचने के लिए जेल चौक पहुंचे एक शातिर को खदेड़ कर दबोच लिया. उसकी पहचान रामबाग चौड़ी के राजू कुमार के रूप में हुई है. उसका एक साथी अहियापुर के नाजिरपुर के विकास कुमार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने पकड़ाए शातिर के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामद की है. फरार शातिर विकास कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम की रेड जारी है. मामले को लेकर पीएसआइ सोनू कुमार के बयान पर मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बताया गया है कि वह रविवार को गश्ती में थे. जेल चौक के पास पहुंचा तो देखा कि दो युवक पुलिस को देखकर भाग रहे हैं. पुलिस टीम की मदद को एक शातिर को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. दूसरा मौके से फरार हो गया. पकड़े गए शातिर राजू कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह अपने साथी विकास के साथ शहर में बाइक चोरी करने का काम करता है. रविवार को वह विकास के साथ जेल चौक पर चोरी की बाइक बेचने के लिए पहुंचा था. इस बीच पुलिस टीम पहुंच गयी और वह पकड़ा गया. पुलिस उसके फरार शातिर की गिरफ्तारी व चोरी की बाइक की बरामदगी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है