22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर शहर में ईद पर बिक गए 150 करोड़ के रेडिमेड कपड़े

Readymade clothes worth Rs 150 crore sold on Eid in Muzaffarpur city

मुजफ्फरपुर ईद पर नये कपड़ों की खरीदारी का बाजार इन दिनों परवान पर है. सुबह से शाम तक रेडिमेड कपड़ा दुकानों में ग्राहकों का तांता लग रहा है. पिछले सात दिनों से कपड़ा बाजार ग्रोथ पर है. सरैयागंज, मोतीझील, सूतापट्टी और बैंक रोड की रेडिमेड दुकानों से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कपड़ा दुकानदारों की मानें तो अब तक शहर से करीब 150 करोड़ का रेडिमेड कपड़ा का कारोबार हो चुका है. ईद के पहले चांद रात तक कपड़ों की बिक्री होगी. दुकानदार इस बार ईद की खरीदारी को लेकर काफी उत्साहित हैं. कोलकाता और दिल्ली से मंगाये गये अधिकतर कपड़ों के स्टॉक खाली हो चुके हैं. मॉल में भी रेडिमेड कपड़ों की सेल मॉल से भी रेडिमेड कपड़ों की अच्छी सेल हो रही है. इस बार बाजार में सबसे कम कीमत में 200 रुपये तक कुर्ता-पैजामा का सेट उपलब्ध है, जिसकी अच्छी बिक्री हो रही है. शहर में चल रहे रेडिमेड कारखानों से भी कुर्ता पैजामा के कई वेराइटी के स्टॉक समाप्त हो चुके हैं. बच्चों के लिए भी पैजामा-कुर्ता की कई वेराइटी बाजार से गायब हो चुकी है. दुकानदारों का कहना है कि अधिकतर लोगों ने खरीदारी कर ली है. बचे हुये लाेग एक दो दिनों में खरीदारी करेंगे. ग्रिटर कुर्ता और सलवार पैजामा की अधिक डिमांड इस बार ईद में ग्रिटर यानी चमकीला कुर्ता और सलवार पैजामा की बाजार में अधिक डिमांड रही. युवाओं ने इस सेट को अधिक पसंद किया. इसके अलावा सफेद और मलमल के कुर्ते का बाजार भी अच्छा रहा. पैंट पैजामा की सेल इस बार पिछले साल से बेहतर हुई है. दुकानदार अली अब्बास ने बताया कि पैंट पैजामा का उपयोग शर्ट के साथ भी होता है. इसलिए युवाओं में इसकी डिमांड रही. बुजुर्गों ने परंपरागत तरीके के सफेद कुर्ता-पैजामा की खरीदारी की. इस बार ईद का बाजार अच्छा है. शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी खरीदार पहुंच रहे हैं. महिलाओं को पसंद आ रहा सलवार सूट त्योहार के मौके पर महिलाओं को सलवार सूट पसंद आ रहा है. शहर के रेडिमेड दुकानों से इस बार सलवार सूट की सबसे अधिक बिक्री हुई है. इसके अलावा नकाब की पिछले साल से ज्यादा बिका है. ईद को लेकर कई दुकानदारों ने दिल्ली और मुंबई से सलवार सूट मंगाया था. इसके अलावा कटिंग सलवार सूट की भी इस बार अच्छी डिमांंड रही. सूतापट्टी कपड़ा मंडी से खुदरा विक्रेताओं ने कटिंग सलवार सूट खरीदा था, उसकी डिमांड अच्छी रही. कंपनी के प्रतिनिधि विमल छापड़िया ने कहा कि ईद को लेकर सलवार सूट की डिमांड काफी अच्छी रही. टोपियों की कई वेराइटी बाजार में नही एक सप्ताह पहले कंपनीबाग, मोतीझील और मेहदी हसन चौक विभिन्न वेराइटी की टाेपियां मिल रही थी, लेकिन अब बाजार से टोपियों की कई वेराइटी समाप्त हो गयी है. दो दिन पहले तक बाजार में चांद सितारे वाली टोपी युवाओं की पसंद बन रही थी, लेकिन अब यह कई दुकानों पर नहीं है. दुकानदार मो आफताब ने कहा कि टोपियों की बिक्री इस बार अच्छी हुई है. इसके अलावा गंजी, रूमाल और लूंगी का भी इस बार बाजार अच्छा है. फुटपाथ दुकानों चप्पल की खूब हो रही खरीदारी ईद को लेकर अमूमन शहर के चप्पल को शोरूम में ग्राहकों का तांता लगता था, लेकिन इस बार फुटपाथ पर सजी दुकानों से चप्पलों की अच्छी बिक्री हो रही है. स्टेशन से लेकर धर्मशाला चौक तक फुटपाथ पर सजे चप्पल दुकानों पर सुबह से रात तक ग्राहकों का तांता लगा रहा है. फुटपाथ की दुकानों की अपेक्षा बड़े दुकानों में कम ग्राहक पहुंच रहे हैं. फुटपाथ पर 100 रुपये से 200 तक के चप्पल उपलब्ध है. जबकि दुकानों में कीमत दोगुनी है. मोतीझील के चप्पल विक्रेता अब्दुल मजीद ने कहा कि निम्न वर्ग के लोगों को फुटपाथ पर सस्ते में चप्पल मिल जाता है, इसलिए उन दुकानों में भीड़ है. बड़े दुकानों में ग्राहक कम है. ऑनलाइन बाजार के कारण चप्पल की बिक्री पर काफी असर पड़ा है. पिछले साल की ईद का 50 फीसदी कारोबार भी हमलोग नहीं कर पाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें