मां की फटकार के बाद घर से भागी थीं सगी बहने, पहुंची थाने
मां की फटकार के बाद घर से भागी थीं सगी बहने, पहुंची थाने
:: शनिवार को घर से गायब हुई थी बच्चियां, मां ने दो लड़कों पर लगाया था आरोप ————————————- वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक माेहल्ले से शनिवार को गायब हुई नाबालिग दोनों सगी बहनों को लेकर रविवार को उनके रिश्तेदार थाने पहुंच गये. दोनों से पुलिस पदाधिकारी ने पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि मां के डांटने पर दोनों घर से भाग निकली थीं. दोनों ने अपहरण या गायब करने की बात से इन्कार करते हुए कहा कि वह अपनी मर्जी से घर से निकली थी. दोनों बहने नाबालिग हैं. बड़ी बहन ने बताया कि वह इंटर में पढ़ती है. करीब दो वर्ष पूर्व मोहल्ले के ही एक लड़के से बैडमिंटन खेलने के दौरान उसकी दोस्ती हो गयी थी. इसके बाद से दोनों बात किया करते थे. लड़का ने उसे मोबाइल खरीदकर दिया था. वहीं छोटी बहन अभी आठवीं में पढ़ती है. बड़ी बहन के प्रेमी के दोस्त से वह भी उसी मोबाइल से बात करती थी. मोबाइल को वह छिपाकर रखती थी. शनिवार को मां ने उसे मोबाइल पर बात करता देख पूछताछ की और फटकार लगायी. इससे गुस्से में आकर दोनों बहने घर से निकल गयी. बड़ी बहन ने पुलिस को यह बताया कि उसका प्रेमी लखनऊ में रहता है. मां की डांट के बाद घर से निकली तो उसने प्रेमी को फोन कर जानकारी दी. लड़के ने मोहल्ले में ही रहने वाले उसकी छोटी बहन के प्रेमी को उन दोनों को समझाने के लिए भेजा. लड़के ने उसे समझाकर घर जाने को कहा तो वह जीरोमाइल चली गयी. वहां से बस से पटना गयी. रातभर जंक्शन पर रहने के बाद सुबह बस से सीतामढ़ी स्थित रिश्तेदार के यहां पहुंची. रिश्तेदार उसे लेकर थाने पहुंचे. इधर, बच्चियों के गायब होने के बाद उसकी मां ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. महिला ने कहा था कि दोनों बेटियां गहने और पैसे लेकर घर से गायब हैं. उसने दोनों को भगाने में दो लड़कों को आरोपित किया था. नगर थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि दोनों बहनों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आयी है कि उनका किसी ने अपहरण नहीं किया था. दोनों अपनी मर्जी से गयी थीं. इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. दोनों बच्चियों का कोर्ट में बयान कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है