मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए अबतक के रिकार्ड के अनुसार सर्वाधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. 25 हजार 600 छात्र-छात्राओं ने पीजी में दाखिले के लिए ऑनलाइन शुल्क का भुगतान कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है. 11 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाना है. 25 जनवरी तक आवेदन लिया जाना था, लेकिन पेंडिंग परिणाम के कारण आवेदन से वंचित रह गये स्टूडेंट्स की ओर से आवेदन की तिथि विस्तारित करने का अनुरोध किया गया है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने तिथि विस्तारित करने का प्रस्ताव दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है