पांच महीने में 237 सड़क हादसे, 19.7 प्रतिशत की कमी

जनवरी से मई तक का रिकॉर्ड, झपहां मोड़ व मेडिकल ओवरब्रिज के पास पर्याप्त लाइटिंग होगी

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 8:37 PM

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिला में सड़क दुर्घटना के मामले की तुलनात्मक समीक्षा में पाया गया कि 2023 की तुलना में इस वर्ष अब तक कम दुर्घटनायें हुई हैं. इससे मृतकों व जख्मी लोगों की तादाद भी कम हुई है. वर्ष 2023 के जनवरी से मई माह के बीच कुल सड़क दुर्घटना 295 हुई, जबकि वर्ष 2024 के जनवरी से मई तक 237 दुर्घटनाएं हुई हैं. इससे 19.7 प्रतिशत की कमी आयी है. गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह जानकारी दी गयी. डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा में हिट एंड रन मामले में तथ्य सामने आया है कि 70 प्रतिशत लोगों को मुआवजा मिल चुका है. डीएम ने हिट एंड रन से संबंधित प्रखंडवार व थानावार रिपोर्ट प्राप्त कर संकलित करने व अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा है. ट्रैफिक नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने व जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को अवगत कराने को कहा. जनहित में सड़क पर उपयुक्त स्थलों को चिन्हित करते हुए डिवाइडर, स्पीड बेक्रर, लाइट, साइनेज, रोड मार्किंग, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर आए ही नहीं : एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी को अपने-अपने क्षेत्राधीन सड़कों की विजिट कर अपेक्षित व्यवस्था करने को कहा गया. उन्होंने ऑटो पर पैसेंजर की अधिकता व ओवरलोडिंग की सघन जांच करने व कार्रवाई करने को कहा है. एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्वयं व उनके प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे. इसकी वजह से एनएच की स्थिति की जानकारी एवं समीक्षा नहीं हो सकी. डीएम ने उन्हें पत्र भेजने व स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिये. बैठक में झपहां मोड़ व मेडिकल ओवरब्रिज के पास पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एनएच-722 सहदानी पकड़ी पकोही में स्पीड ब्रेकर अधिष्ठापित करने और रोड मार्किंग करने हेतु अपेक्षित कार्रवाई करने को कहा. सर्विस रोड में बड़े वाहनों द्वारा यत्र-तत्र ठहराव करने के मामलों को रोकने तथा इसके कारण उत्पन्न होनेवाली जाम की समस्या को दूर करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी को भ्रमण कर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, सहायक समाहर्ता डाॅ आकांक्षा आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी अमित कुमार, पश्चिमी बृजेश कुमार, डीएसपी ट्रैफिक नीलाभ कृष्ण सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version