ट्रेन के बेडरोल स्टाफ का तैयार हो रहा रिकॉर्ड, जीआरपी ने शुरू की कार्रवाई

Record of bedroll staff of train is being prepared

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 7:32 PM

हाल के दिनों में चलती ट्रेन में चोरी से लेकर शराब के मामले में आरोप के बाद जांच की रफ्तार तेज

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चलती ट्रेनों में काम करने वाले बेडरोल स्टाफ के रिकॉर्ड जुटाने में जीआरपी की ओर से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इस बारे में कोच डिपो ऑफिसर व डीसीआइ को पत्र लिखा है. इसमें बेडरोल स्टाफ की सूची व पूरा डिटेल उपलब्ध कराने की बात कही है, ताकि हाल में मिले कई शिकायतों को लेकर जांच में सहूलियत हो सके. वहीं रिकॉर्ड के आधार पर छानबीन में आसानी हो. बता दें कि मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन में काम करने वाले बेडरोल स्टाफ का रिकॉर्ड जीआरपी व आरपीएफ के पास नहीं है. इधर हाल के दिनों में नियमित से लेकर स्पेशल ट्रेनों के एसी कोच में यात्रियों के सामान चोरी की घटना तेजी से बढ़ी है. इसमें कई मामलों में शिकायत कर्ता के अनुसार कोच के बेडरोल स्टाफ के मिली भगत का आरोप लगाया गया है. दूसरी ओर शराब के साथ पकड़े जाने व कई मामलों में बेडरोल स्टाफ की धड़-पकड़ भी हुई है. ऐसे में रिकॉर्ड तैयार करने की कवायद अब शुरू हुई है. ट्रेन में लगभग प्राइवेट एजेंसी के बेडरोल स्टाफ काम करते हैं. मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति, मुजफ्फरपुर पोरबंदर, पुणे, साप्ताहिक ट्रेन के साथ आधा दर्जन के करीब नियमित ट्रेनें चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version