21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक दिन में रिकॉर्ड 25,996 टिकटों की हुई बिक्री

Record sale of 25,996 tickets

:: छह मई के डाटा के तहत अब तक सबसे अधिक 49,87,810 राशि की आय, एटीवीएम व एप की भी रफ्तार बढ़ी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन के यूटीएस काउंटर से एक दिन में 25,996 अनारक्षित टिकटों की बिक्री हुई है. रेलवे के अनुसार यह अब तक का सबसे अधिक टिकटों के बिक्री का रिकॉर्ड है. यह डाटा छह मई का है. ऐसे में टिकटाें के साथ एक दिन में टिकटों के बिक्री से आमदनी का भी रिकॉर्ड बना है. आंकड़ों के तहत 49,87,810 राशि की टिकटों से आमदनी हुई है. दूसरी ओर पहली बार ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम ) से भी सबसे अधिक टिकटों के बिक्री व आय हुई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीते रिकॉर्ड के तहत स्टेशन का औसतन अनारक्षित टिकटों के बिक्री संख्या अब तक अधिकतम 14,000 है. आय 20,00,000 है. बता दें कि जंक्शन पर यूटीएस काउंटर के अलावे छह एटीवीएम मशीन लगाया गया जिसमें दो एटीवीएम पूछताछ काउंटर के पास लगा है. हाल में यात्रियों के भीड़ की यह स्थिति है कि एटीवीएम से टिकट लेने के लिये लंबी कतार लग रही है. दूसरी ओर यूटीएस मोबाइल एप से भी लोग जुड़ रहे हैं. एक दिन में 2,825 टिकट एप से लोगों ने लिया है. टिकट बिक्री और आय का डाटा — सामान्य टिकट- 16,852, राशि – 4167405 — प्लेटफॉर्म टिकट – 924, राशि – 9240 — मोबाइल टिकट – 2825, राशि – 43310 — ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से – 5395, राशि- 767810

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें