20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक दिन में 25,996 टिकटों की रिकॉर्ड बिक्री, एटीवीएम और ऐप की स्पीड भी बढ़ी

यूटीएस काउंटर से टिकट बिक्री में मुजफ्फरपुर जंक्शन ने एक दिन में रिकार्ड अनारक्षित टिकटें बेची हैं.

मुजफ्फरपुर जंक्शन के यूटीएस काउंटर से एक दिन में 25,996 अनारक्षित टिकटों की बिक्री हुई है. रेलवे के अनुसार यह अब तक का सबसे अधिक टिकटों के बिक्री का रिकॉर्ड है. यह डाटा बीते 6 मई का है. ऐसे में टिकटों के साथ एक दिन में टिकटों के बिक्री से आमदनी का भी रिकॉर्ड बना है.

एटीवीएम और ऐप की स्पीड बढ़ी

आंकड़ों के मुताबिक टिकटों से 49,87,810 रुपये की कमाई हुई. दूसरी ओर, पहली बार ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से भी सर्वाधिक टिकट बिक्री और आय हुई है. मुजफ्फरपुर जंक्शन के पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, स्टेशन पर अब तक बिकने वाले अनारक्षित टिकटों की औसत संख्या अधिकतम 14,000 है. वहीं, आय 20,00,000 रुपये है.

एक दिन में 2,825 टिकट एप से

बता दें कि जंक्शन पर यूटीएस काउंटर के अलावे 6 एटीवीएम मशीन लगाया गया. जिसमें 2 एटीवीएम पूछताछ काउंटर के पास लगा है. हाल में यात्रियों के भीड़ की यह स्थिति है, कि एटीवीएम से टिकट लेने के लिए लंबी कतार लग रही है. दूसरी ओर यूटीएस मोबाइल एप से भी लोग जुड़ रहे है. एक दिन में 2,825 टिकट एप से लोगों ने लिया है.

टिकट बिक्री और आय का डाटा

टिकट का प्रकारसंख्याराशि
सामान्य टिकट16,8524167405
प्लेटफॉर्म टिकट9249240
मोबाइल टिकट282543310
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें