12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर दिन 40-50 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली, 30 तक ही मिलेगी पांच फीसदी की छूट

छह करोड़ से अधिक की वसूली चालू वित्तीय वर्ष के जून तक होने का अनुमान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 30 जून तक 05 फीसदी अतिरिक्त छूट के साथ जमा हो रहे प्रॉपर्टी टैक्स के कारण इन दिनों वसूली का ग्राफ काफी बढ़ गया है. अमूमन 10-12 लाख रुपये की रोजाना हो रही वसूली अचानक से 40-50 लाख रुपये तक पहुंच गयी है. इससे चालू वित्तीय वर्ष के फर्स्ट क्वार्टर जून तक छह करोड़ से अधिक की वसूली का अनुमान है. नगर निगम के तहसीलदार लोगों के घरों तक पहुंचकर पांच फीसदी की छूट के साथ टैक्स की राशि जमा कर रहे हैं. इसके साथ सफाई व पानी के बदलने लगने वाला यूजर चार्ज भी वसूला जा रहा है. वहीं, नगर निगम में भी एक काउंटर खुला है, जहां ऑनलाइन राशि जमा कर कंप्यूटराइज्ड रसीद दी जा रही है. नगद के साथ ही चेक के माध्यम से भी प्रॉपर्टी टैक्स की राशि जमा हो रही है. निगम के काउंटर से प्रत्येक दिन पांच से छह लाख रुपये के बीच राशि की वसूली हो रही है. बता दें कि निगम अभी जो कामर्शियल भवनों के प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली कर रहा है. इसमें पहले से निर्धारित टैक्स में डेढ़ से तीन गुना की वृद्धि की हो गयी है. बढ़े टैक्स की राशि के आधार पर ही सफाई व पानी के बदले यूजर चार्ज जमा हो रहा है. यही कारण है कि इस बार वसूली का ग्राफ अचानक बढ़ गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें