मौसम ने बदला रूख, बिजली की खपत में 90 मेगावाट की कमी
reduction in power consumption
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तेज गर्मी में मौसम से जैसे यू टर्न लिया, इसको लेकर जिले के बिजली खपत में करीब 90 मेगावाट की कमी आयी. इस सीजन के गर्मी में अब तक का सबसे अधिक लोड 278 मेगावाट पर गया था. तो मंगलवार को मौसम का मिजाज बदलते ही घटकर 186 मेगावाट पर आ गया. शाम के समय 5 बजे के बाद पिक आवर में सबसे अधिक बिजली का लोड रहता है, जो रात के करीब 12 बजे के बाद कमना शुरू होता है. रात के नौ बजे जिले में बिजली की खपत का लोड चारों ग्रिड को मिलाकर अधिकतम 186 मेगावाट पर पहुंचा. चारों ग्रिड को फूल लोड बिजली आपूर्ति थी, लेकिन गर्मी का तापमान कम होने के कारण लोड कम था. मौसम का रूख बदलते ही ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज उड़ने की शिकायत में भी कमी आयी, जहां गर्मी में सामान्य रूप से शहर में 75 से अधिक फ्यूज काॅल आते थे, मंगलवार को यह घटकर 25 पर आ गया. वहीं आंधी पानी को लेकर शाम के समय करीब आधा से एक घंटे तक कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रही. अचानक तेज हवा चलने के कारण फीडरों ने लोड लेना बंद कर दिया, लेकिन जैसे ही हवा शांत हुई तो बिजली आपूर्ति चालू हुई.कन्हौली में हाइवोल्टेज से आधा दर्जन घरों के एसी व अन्य उपकरण जले
सूतापट्टी में जल्द चालू होगी अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति
शहर के सूतापट्टी, इस्लामपुर, बैंक रोड इलाकों में स्मार्ट सिटी द्वारा बिजली आपूर्ति को लेकर अंडरग्राउंड बिजली का तार बिछाया गया है. जिससे बिजली आपूर्ति शुरू करने को लेकर मंगलवार को स्मार्ट सिटी की टीम व बिजली के अभियंताओं की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. जिसमें देखा कि जो अंडरग्राउंड वायरिंग है वह ठीक से हुई है कि नहीं. कहां काम शेष रह गया है, ऐसे में जांच टीम जहां काम अधूरा रह गया है वहां जल्द काम करने को कहा गया है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के टीम के साथ अंडरग्राउंड वायरिंग स्थल का निरीक्षण किया गया. लगभग काम पूरा हो चुका है, कुछ जगहों पर थोड़ा काम शेष है. जल्द इन जगहों पर बिजली आपूर्ति शुरू होगी. बताते चले कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर के भीड़ भार वाले इलाकों में अंडरग्राउंड बिजली आपूर्ति होनी है, इसमें प्रथम चरण में इन जगहों पर काम किया गया है.पांच घंटे बंद रही सिकंदरपुर पीएसएस से बिजली आपूर्ति
मंगलवार को सिकंदरपुर पावर सबस्टेशन से शाम पांच बजे से देर रात बिजली आपूर्ति बाधित रही. रात के करीब दस बजे तक बिजली चालू नहीं हो पायी थी. इस कारण सिकंदरपुर पीएसएस से जुड़े सिकंदरपुर, बालूघाट, सरैयागंज टावर, गरीबस्थान रोड, अखाड़ाघाट मेन रोड, सिकंदरपुर कुंडल, टीवी सेंटर, एसएसपी आवास आदि जगहों पर बिजली गायब रही. स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि सिकंदरपुर जेई द्वारा फोन नहीं रिसिव किया गया है. यहां के जेई पूर्व में उपभोक्ताओं का फोन जल्द नहीं उठाते है. इधर मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल ग्रिड के पास दरभंगा फोरलेन के समीप 33 केवीए चंदवारा व सिकंदरपुर डबल सर्किट लाइन पर प्रचार वाले बड़ा होर्डिंग टूटकर इस लाइन पर गिर गया. इस कारण चंदवारा व सिकंदरपुर पीएसएस की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. चंदवारा फीडर की लाइन तो दूसरे सोर्स मुशहरी से चालू हो गयी. लेकिन सिकंदरपुर की लाइन रात के दस बजे तक चालू नहीं हो सकी. अभियंताओं की टीम बिजली चालू करने में जुटी हुई थी, देर रात तक बिजली चालू होने की बात कही गयी.—————————————————————————
रात के 12 से दो बजे तक सिकंदरपुर फीडर बिजली आपूर्ति रहेगी बंद
– स्मार्ट सिटी के काम करने को लेकर सिकंदरपुर फीडर की बिजली रात के 12 से देर रात के 2 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण सिकंदरपुर चौक, ढलानी, बालूघाट आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
– स्मार्ट सिटी के काम को लेकर कंपनीबाग फीडर के 11 ट्रांसफॉर्मर की बिजली रात के 11 से 1 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण सूतापट्टी मोड़ से एजाजी गली व आसपास के एक दर्जन इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. – द पार्क, एलएस कॉलेज गेट व राजेंद्रपुरी के तीन ट्रांसफॉर्मर की बिजली वहां मीटर इंस्टॉल करने को लेकर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इस कारण करीब पांच सौ से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गायब रहेगी. – नीम चौक फीडर से जुड़े शशांकपुरी, नीम चौक, एके अलंकार ट्रांसफॉर्मर की बिजली मीटर इंस्टॉल करने को लेकर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण करीब छह सौ से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल रहेगी. – मेंटेनेंस के काम को लेकर फरोदा गोला और बीबीगंज फीडर की बिजली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. इस कारण नंदपुरी, अल्कापुरी, बीबीगंज, चैनपुर, भामाशाह द्वारा, सर गणेशदत्त नगर सहित आसपास के आधा दर्जन इलाकों की बिजली बंद रहेगी. –डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है