21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2023 की तुलना में 2024 में सड़क दुर्घटना में आयी कमी

डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा, दिये आवश्यक निर्देश

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, वाहनों का सुगम, सुचारू व सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित कराने, यातायात नियम का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई. इसमें बताया गया कि सभी चिह्नित 40 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया. इसमें टीम ने देखा कि ब्लॉक स्पॉट पर ट्रैफिक सिग्नल, स्पीड ब्रेकर, रेडियम लाइट, हाईमास्ट लाइट, साइनेज आदि का काम कियाा गया. शहर में 38 प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. परिवहन विभाग व एनएच किनारे के थाने की ओर से एनएच पर सघन वाहन चेकिंग अभियान से लोगों में जागरूकता आयी है, जिसका परिणाम यह हुआ कि पिछले साल की तुलना में सड़क दुर्घटना कमी है. 2023 में सड़क दुर्घटनाओं के 367 मामले थे, वहीं 2024 के में घटकर 300 पर आयी. 2023 में ज़ख्मियों की संख्या 194 थी जो 2024 में 145 हो गयी. इस पर डीएम ने डीटीओ को लगातार एनएच पर जांच अभियान चलाने व उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई के निदे्रश दिये. जागरूकता अभियान के तहत होर्डिंग फ्लेक्स, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, माइनिंग करने का निर्देश दिया है. बैठक में बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 30 स्पीड कैमरा लगाये गये हैं. हिट एंड रन के मामलों के निष्पादन में तेजी आयी है. 280 आवेदन आये, जिसमें डीएम द्वारा 262 में स्वीकृति दी गयी, 221 का भुगतान हो चुका, शेष प्रक्रियाधिन है. डीएम ने हिट एंड रन मामलों के प्रति संवेदनशील होने तथा प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. 188 मामले थाने में लंबित है जिसमें दोनों एसडीओ को संबंधित थानेदार के साथ बैठककर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिये. सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध कराने गुड सेमेरिटन को दस हजार रुपये प्राेत्साहन राशि देने का प्रावधान है. थानाध्यक्ष व सिविल सर्जन द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करने को कहा गया. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सहायक समाहर्ता सुश्री आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, एडीएम आपदा मनोज कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव, एसडी पश्चिमी सुश्री श्रेयाशी, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें