मुजफ्फरपुर. प्रमंडलीय आयुक्त सह आरटीए अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) की बैठक हुई. इसमें 20 नयी बस के परमिट को मंजूर किया गया. वहीं सभी प्रकार के व्यवसायिक यात्री वाहनों में व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस (वीएलटीडी) लगाने व उसे चालू रखने का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रमंडल अंतर्गत आने वाले सभी छह जिलों के डीटीओ से वाहन मालिक ऑनलाइन रूप से बैठक में भाग ले रहे थे. उन्होंने वाहन मालिकों को स्पष्ट रूप से कहा कि गाड़ी संबंधित जो भी दस्तावेज जरूरी हैं उसे अपडेट रखें. बिना उसके गाड़ी परिचालन पर सख्त कार्रवाई होगी. बताया कि 30 जनवरी को 15 साल पुराने 110 वाहन जो प्रतिदिन 100 किमी से अधिक चलाये जाते थे और बिना वैध फिटनेस के 212 वाहन की परमिट निलंबित करते हुए उसके परिचालन पर रोक लगा दी गयी थी. वाहन का फिटनेस अपडेट नहीं कराने पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार ने छह जून को बिना वैध फिटनेस वाले 78 बसों की परमिट रद्द कर दी है. साथ ही इसे आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट तिरहुत डिवीजन डॉट एनआइसी डॉट इन पर देखा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है